तेन्दूकोना के जे.वी. ज्वेलर्स में हुए धोखधड़ी के मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 2 लाख 66 हजार के 20.660 ग्राम सोना 1.300 किलो चांदी जब्त
महासमुंद – तेंदुकोना के जेवी ज्वेलर्स में हुए ठगी मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 20.660ग्राम सोना और 1.300किलो चांदी जब्त किया गया है। जब्त सोने और चांदी की कीमत 2 लाख 66 हजार रूपये है। आरोपियों ने 8 अक्टूबर को तेंदुकोना के जेवी ज्वेलर्स में धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया था। नकली सोना देकर असली सोने-चांदी के जेवरात आरोपी ले गए थे। पकड़े गए आरोपियों का नाम सागर राठौर व सेवाराम सोलंकी है जो भिलाई-3 दुर्ग के निवासी हैं। तेंदुकोना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई की है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने मामले का खुलासा किया है।
विवरण
जानकारी के दिनांक 08.10.2023 को प्रार्थी फणेन्द्र सोनी पिता भागीरथी सोनी ग्राम तेन्दूकोना, महासमुन्द के द्वारा थाना तेन्दूकोना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, मेरा ग्राम तेन्दूकोना में जे.वी. ज्वेलर्स का दुकान है। दिनांक 04.10.2023 को दुकान खोलकर बैठा था कि, करीबन 11ः00 बजे दो व्यक्ति आये, जिसमें से सफेद शर्ट वाला मुझे सोना चांदी खरीदना है कहकर अपने पास रखे सोने का दो नग गोल दाना दिखाया। जिसे चेक करने पर सोना होना एवं उसके पास इसी प्रकार से सोने का गोल दाना वाला माला है कहकर, उसके एक अन्य साथी जो नीला कलर का चेक शर्ट पहना था, वह चांदी का अंगूठी छांटा और पहन लिया और बोला कि उसके पास इसी प्रकार के सोने के दानों से बना हुआ माला है। जिसको मै आपके पास देकर उसके बदले जो सोना चांदी नगदी रकम देना चाहते हो दे देना। तब मै उसकी बातो में आकर राजी हो गया। और उसके द्वारा एक लाल रंग के प्रिंटेड रूमाल में बांधकर रखा हुआ सोने का माला है बोलकर मुझे दिया। जिसे देखने पर सोना जैसा लगा उसके द्वारा मुझे विश्वास दिलाने पर उसकी बातों में आकर हडबडी में अपने दराज में रख लिया। जिसके बाद उस माला के बदले में सामान एवं नगदी रकम खरीदने की बात बोलने पर, मै उसे अपने दुकान से सोने एवं चांदी के आभूषण दिखाने लगा। जिस पर उसके द्वारा सोने का 03 जोडी मंगलसूत्र, 06 नग ओम माला, 04 नग अंगूठी, 07 जोडी कान का सेकण्ड टाप्स कुल वजन 20.660 गा्रम कीमती करीबन 130000 रूपये एवं चांदी का 05 जोडी पायल, 02 नग फूल करधन, 03 नग हाफ करधन, 02 नग मंगलसूत्र, 04 नग चैन, 01 नग ब्रेसलेट, 04 नग छोटी बडी भगवान की मूर्तिया कुल वजन 1 किलो 300 ग्राम। कीमती 131600 रूपये नगदी रकम 5000 रूपये जुमला कीमती 266600 रूपये को दोनों व्यक्ति मेरे साथ धोखाधडी कर सोना चांदी एवं नगदी रकम ले गये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तेन्दूकोना में अपराध/धारा 420, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना तेन्दूकोना की टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा चार टीम का गठन किया गया। जिसमें सभी टीमों के द्वारा अलग-अलग कार्यो का नेतृत्व किया गया। सभी टीम को अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों के मदद से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया गया। और टीम प्रभारियों को छोटी सी छोटी जानकारी एकत्रित कर अज्ञात आरोपियों तक पहुचने हेतु हरसंभव प्रसाय करने निर्देशित किया गया।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि, इस प्रकार के उठाई गिरी करने वाले गिरोह भिलाई चरौदा में सक्रिय है। जिसमे से एक व्यक्ति का हुलिया मिला जुलता है। जिसका नाम सागर राठौर है। टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका भिलाई, चरौदा में जाकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान सागर राठौर का घर का पता चला। टीम के द्वारा सागर राठौर घर के पास घेराबंदी किया गया। जो पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) सागर राठौर पिता जीवन राठौर उम्र 25 वर्ष सा. आदर्श नगर जय स्तम्भ चौक चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग छ0ग0 का होना बताया।
पुलिस पार्टी को देख भागने का कारण पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा। जिस पर जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है। टीम के द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर अततः टूट गया। और बताया कि ग्राम तेन्दूकोना महासमुन्द के जे.वी. ज्वेलर्स में छलपूर्वक धोखाधडी करना स्वीकार किया। और बताया कि, मै और मेरा ससुर (02) सेवाराम सोलंकी पिता देवीदयाल सोलंकी उम्र 42 वर्ष साकिन आदर्श नगर जय स्तम्भ चौक चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग छ0ग0, के साथ मिलकर मोटर सायकल नीला कंलर के स्पेलैण्डर क्रमांक CG 04 DV 3417 में, दिनांक 04.10.2023 को भिलाई से तेन्दूकोना महासमुन्द आकर, जे.वी. ज्वेलर्स दुकान महासमुन्द में जाकर, मेरे ससुर के द्वारा सोने का 02 नग गोल दाना दिखाकर और अपने पास सोना का माला है बताकर, तथा माला को देकर सोने का 03 जोडी मंगलसुत्र, 06 नग ओम माला, 04 नग अंगुठी, 07 जोडी कान का सेकण्ड टॉफ एवं चांदी का 02 जोडी पायल, 02 नग फूल करधन, 03 नग हाफ करधन, 02 नग मंगलसूत्र , 04 नग चैन, 01 नग ब्रेसलेट, 04 नग छोटी व बडी मूर्ति, 01 चांदी का कछुआ छाप अंगुठी तथा रकम 5000 को छलपूर्वक धोखाधडी कर दुकानदार से लिये है। और आपस में बाट लिये। जिसमें से मेरे ससुर को सोना के 02 जोडी मंगलसुत्र, 04 नग ओम माला, 02 नग अंगुठी, 05 जोडी कान का सेकण्ड टॉप तथा चांदी के 03 जोडी पायल, 01 नग फुल करधन, 02 नग हाफ करधन, 02 नग मंगलसुत्र, 01 नग राम दरबार मूर्ति, 01 नग गणेश मूर्ति एवं नगदी रकम 5000 रूपये को बटवारे में अपने ससुर को दे दिया। और मेरे हिस्से के सोनी/चांदी के आभूषण को अपने घर भिलाई में कमरे के अंदर अलमारी में छुपाकर रखा हुॅ। आरोपी सागर राठौर के बताये अनुसार दूसरे आरोपी सेवाराम सोलंकी के घर भिलाई चरौदा में जागर घर में घेराबंदी कर पकडा गया। तथा सोने/चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम को भी जप्त किया गया।
टीम के द्वारा आरोपीयों के घर से सोना कुल वजन 20.660 ग्राम कीमती 130000 रूपये तथा चांदी कुल वजन 1.300 किलो ग्राम, कीमती 131600 रूपये एवं नगदी रकम 5000 रूपये एवं मोटर सायकल कीमती 40000 रूपये, कुल जूमला कीमती 306600 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना तेन्दूकोना में अपराध 86/23 धारा 420, 34 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है।
आरोपी के द्वारा पूर्व मे भी अपने ससुर के साथ मिलकर थाना अकलतरा क्षेत्र, एवं थाना तिल्दा क्षेत्र तथा अंगुल उड़ीसा में भी इसी प्रकार का छलपूर्वक धोखाधडी एवं चोरी की घटना को अंजाम दिये है।