अपराधछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

बसना के ग्राम कुरचुंडी के पास लग्जरी कार में गांजा की तस्करी करते 03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद जिले के बसना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िसा से बसना छत्तीसगढ की ओर से वाहन क्रमांक CG04B8089 में तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे है। उक्त सूचना पर सायबर सेल एवं थाना बसना की टीम द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम कुरचुंडी के पास उड़ीसा से आने वाली वाहनो पर सतत् निगाह रखकर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ग्राम कुरचुंडी के पास सेन्ट्रो कार क्रमांक CG04B8089 आयी। जिससे टीम द्वारा घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया जो अपने वाहन को तेज रफ्तार से भगाने लगा, सायबर सेल एवं थाना बसना की टीम द्वारा ओव्हर टेक कर कुरचुंडी मोड आमापाली मेन रोड के पास उक्त वाहन को रोका गया। वाहन में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम डमरूधर साहू पिता पुस्तम साहू उम्र 43 साल ग्राम लिटियापुर थाना झारबंद जिला बरगढ उडिसा तथा बगल सीट में बैठै व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम वासुदेव साहू पिता डमरूधर साहू उम्र 24 साल ग्राम लिटियापुर थाना झारबंद जिला बरगढ उडिसा तथा पीछे सीट में बैठै व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम सुभाष साहू पिता भगवानो साहू उम्र 23 साल ग्राम लिटियापुर थाना झारबंद जिला बरगढ उडिसा का निवासी होना बताया।

Related Articles

पुलिस स्टाफ द्वारा वाहन को रोकने पर उसे भगाने का कारण पूछने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा गोलमोल जवाब देने लगे,पुलिस स्टाफ को संदेह होने पर वाहन की तलाशी ली गई तो कार की सीट के नीचे गांजा 30 पैकेट एवं कार की डिक्की से 70 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा कुल 100 पैकेट रखा मिला। जिसके संबंध में वैधानिक दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो अपने पास कोई वैधानिक दस्तावेज नही होना बतायें। उपरोक्त आरोपियों के संयुक्त कब्जे से मादक पदार्थ गांजा वजन 100 किलो ग्राम कीमती 20 लाख रूपये घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार क्रमांक CG04B8089 कीमती, 1,50,000 रूपयें, 03 नग मोबाईल कीमती 15000 रूपये जुमला कीमती 21,65,000 रूपयें को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बसना में अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button