अपराधछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

बागबाहरा के बी.एल. ज्वेलर्स में हुए चोरी के मामले में 2 अन्तर्राज्यीय चोर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी की ज्वेलरी समेत कुल लगभग 350000₹ की सम्पत्ति की बरामद, बागबाहरा और सायबर सेल पुलिस ने आरोपियों को कोरबा से किया गिरफ्तार

बागबाहरा में दिनांक 27/01/2023 को बी. एल. ज्वेलर्स बागबाहरा के संचालक प्रार्थी जयकृष्ण सोनी पिता भरत लाल सोनी उम्र 51 वर्ष साकिन वार्ड नं 12 तेन्दूलोथा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद छ0ग0 द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के एनएच 353 मेन रोड बागबाहरा ‍स्थित बी.एल.ज्वेलर्स ज्वेलरी दुकान में एक व्यक्ति द्वारा दुकान में बैठे उनके पिताजी को बातों में उलझाकर कुल 28 नग सोने के आभूषण(वजन करीब 35 ग्राम) एवं 05 नग चांदी के ताबीज कुल कीमती 207350 रूपये को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 23/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी द्वारा बाद में बताया गया कि प्रार्थी के ज्वेलरी दुकान से 17 जोडी चांदी की पायलें वजन 550 ग्राम कीमती करीब 41000 रूपये को भी चोरी कर ले गया है। घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मागदर्शन में थाना एवं सायबर सेल की टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी के दुकान एवं बागबाहरा के अन्य दुकानों में लगे सीसीटीव्ही कैमरा को चेक किया गया जिसमें संदेही व्यक्ति का पता चलने पर उक्त व्यक्ति को थाना बागबाहरा एवं सायबर सेल के माध्यम से पता तलाश किया गया। मुखबिर द्वारा पता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम मेंहदी हुसैन पिता साफुर हुसैन उम्र 33 वर्ष निवासी धोबीपारा थाना खरियार रोड जिला नुआपाडा (उडिसा) का रहने वाला है, तत्काल टीम उसके बारे में पता करती एवं पीछा करती गई ,जो उक्त संदेही एवं उसके साथी को कोरबा से पकड़कर पूछताछ किया गया और हिरासत में लेकर थाना बागबाहरा लाया गया। आरोपीगणो से पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसके अनुसार दिनांक 27/01/2023 को आरोपी अपने साथी हैदर अली पिता अफरम अली उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नं 13 धोबीपारा थाना खरियार रोड जिला नुआपाडा (उडिसा) के मोटर सायकल क्रमांक OD 26 B 5036 से चोरी की योजना बना कर खरियार रोड से बागबाहरा आये थे जहां प्रार्थी के ज्वेलरी दुकान में बुजुर्ग व्यक्ति को बातों में उलझाकर एवं ध्यान भटकाकर सोने एवं चांदी के आभूषणों को चोरी कर आपस में बांटना और अपने अपने हिस्से के आभूषणों को अपने अपने घर मे छुपाना बताए एवं दोनों मोटर सायकल क्रमांक OD 26 B 5036 में बैठ कर कोरबा चले जाना बताये। आरोपी मेंहदी हुसैन पिता साफर हुसैन उम्र 33 वर्ष निवासी धोबीपारा थाना खरियार रोड जिला नुआपाडा (उडिसा) के कब्जे से सोने का मंगलसुत्र 5 सेट कीमती करीबन 66,000 रूपये, 1 जोड़ी( 2 नग) सोने की झुमका कीमती करीबन 24,700 रूपये, 01 नग सोने की अंगुठी कीमती करीबन 8100 रूपये, 04 नग सोने की गेंहू दाना कीमती करीब 4950 रूपये, चांदी का पायल 17 जोडी (34 नग) कीमती करीब 41000 रूपये, नगदी रकम 3000 रूपये, एक नग वन प्लस मोबाइल कीमती करीबन 10000 रूपये जुमला कीमती 144750 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक OD 26 B 5036 कीमती करीबन 90000 रूपये कुल जुमला कीमती 2,47,750 रूपये एवं दूसरे आरोपी हैदर अली पिता अफरम अली उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नं 13 धोबीपारा थाना खरियार रोड जिला नुआपाडा (उडिसा) के कब्जे से सोने की एरींग 4 जोड़ी (8 नग) कीमती करीब 68200 रूपये, सोने की 3 नग डोरला कीमती करीब 25700 रूपये, सोने की 05 नग नथनी कीमती 8700 रूपये, 05 नग चांदी की ताबिज कीमती करीब 1000 रूपये कुल नगदी रकम 1000 रूपये जुमला 1,04600 रूपये कुल जुमला कीमती करीब 3,52,350 रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी मेंहदी हुसैन और हैदर अली को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button