
महासमुंद – 44वीं सब-जूनियर एवं 71वीं सीनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन दिनांक 25 से 28 सितंबर 2025 तक तमिलनाडु में आयोजित किया गया है। छत्तीसगढ़ टीम का कोचिंग कैंप भिलाई के बॉल बैडमिंटन खेल परिसर सेक्टर- 4 में दिनांक 15 से 22 सितंबर तक एवं सब- जूनियर कैंप धमतरी में आयोजित किया गया था, जिसमें प्रदेश से बालक एवं बालिका दोनों वर्गो में 14-14 खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमें जिले से राहुल, लक्ष्मी, दामिनी, गीतांजलि, सविता, ढालेन्द्र यादव, सागर चंद्राकर, मुकेश निषाद एवं जीतू ध्रुव शामिल हुए। कोचिंग कैंप में शानदार प्रदर्शन करने वाले 10 बालक एवं 10 बालिका खिलाड़ियों की अंतिम चयन सूची जारी किया गया। चयनित खिलाड़ियों में महासमुन्द जिले से सीनियर वर्ग में राहुल कुर्रे पिता लाला राम कुर्रे, लक्ष्मी चंद्राकर पिता नरेश चंद्राकर, दामिनी वर्मा पिता स्व. भोला राम, सब जूनियर खिलाड़ियों में गीतांजलि साहू पिता भानु साहू, सविता जोशी पिता बीर सिंह जोशी, ढालेंद्र यादव पिता जोधन यादव, सागर चंद्राकर पिता संतोष चंद्राकर, जीतू ध्रुव पिता महेश ध्रुव व टीम मैनेजर मोहन राव, कोच रणविजय तथा सब जूनियर प्रशिक्षक डॉ. सेवन दास मानिकपुरी महासमुंद एवं सूरज नायक बालिका प्रशिक्षक पूनम निषाद व सीनियर वर्ग में प्रशिक्षक इसरार अहमद खान दुर्ग व मैनेजर रिचा तिवारी दुर्ग शामिल है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ट्रैक सूट प्रदान किया गया है। नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में शामिल होने पर खिलाड़ियों को विधायक महासमुन्द योगेश्वर राजू सिंहा, जिलाध्यक्ष येतराम साहू, बादल मक्कड़, छत्तीसगढ़ राज्य बॉल बैडमिंटन संघ महासचिव वाय. राजाराव, श्यामल बैनर्जी, आनंद साहू, अध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ पंकज चंद्राकर, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, सेवन दास मानिकपुरी व्यायाम शिक्षक, अंकित जैन सचिव जिला बॉल बैडमिंटन संघ महासमुंद, विनय भारद्वाज, भूषण साहू, गजेन्द्र यादव, लोकेश साहू, नरेश चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर द्वारा शुभकामनाएं दी गई।