छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
Trending
खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त केडी कुंजाम ने बिरकोनी स्थित काजू प्रोसेसिंग उद्योग का किया निरीक्षण, लिया जायजा, किया गया दस्तावेजों की जाँच
महासमुंद(डेस्क) – खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त केडी कुंजाम आज महासमुंद जिले के दौरे पर रहे। अपने एक दिवसीय प्रवास पर उपायुक्त राजेश शुक्ला के साथ महासमुंद पहुंचे आयुक्त केडी कुंजाम ने महासमुंद के बिरकोनी स्थित रातू सरिया उद्योग प्राइवेट लिमिटेड का औचक निरीक्षण किया। यहां पर बनने वाले काजू की उन्होंने जांच पड़ताल की।
आयुक्त श्री कुंजाम ने प्लांट में पूरी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और प्लांट के संचालक रौनक अग्रवाल, कपिल अग्रवाल से काजू निर्माण के प्रोसेस की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने प्लांट के तमाम लीगल दस्तावेजों का भी जांच पड़ताल किया।
निरीक्षण के दौरान महासमुंद जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीलम ठाकुर, ज्योति भानु, सर्वेश यादव, ब्रजेंद्र भारती और शंखनाद भोई भी मौजूद रहे।