छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
Trending

बेमचा में आयोजित रामायण समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव

संसदीय सचिव ने कहा-रामायण हमारे जीवन का सार

महासमुंद। ग्राम पंचायत बेमचा में युवा साथियों द्वारा आयोजित रामायण समारोह में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामायण और राम हमारे जीवन का सार है। उन्होंने मर्यादा पुरूषोत्तम राम के आदर्शों का आत्मसात करने का आव्हान किया।
संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर मंगलवार की रात ग्राम बेमचा पहुंचे। यहां आयोजित रामायण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मर्यादित जीवन जीकर भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। श्रीराम के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने से जीवन का कल्याण सुनिश्चित होगा। श्रीराम के आदर्श वर्तमान युग में भी उतने ही प्रासंगिक है जितने की रामायण काल में हुआ करते थे।

भगवान राम का जीवन अपने वचन पर कायम रहने के साथ त्याग, तपस्या, भक्ति का मार्ग अपनाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि रामायण हमें सत्य के मार्ग पर चलने की सीख देता है, अंधरे से प्रकाश की तरफ ले जाता है, हमें बुराई से अच्छाई की तरफ ले जाने की प्रेरणा देता है। रामायण हमारे जीवन में धर्म और संस्कृति के आधार पर हमें विचारवान होने की प्रेरणा देता है। रामायण में भगवान राम का पूरा जीवन चरित्र सम्पूर्ण समाज के लिए प्रेरणादायी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष श्रीमति डॉ रश्मि चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, चूड़ामणि चंद्राकर, श्रीमती ममता चंद्राकर, सरपंच हरिश्चंद्र धु्रव, उपसरपंच देवेंद्र चंद्राकर, चेतन चंद्राकर, डोमन यादव, छुटकू यादव, बड़कू यादव, पोखन यादव, बलराम साहू, शेष नारायण निषाद, मुकेश निषाद, बबलू निषाद, संतोष निषाद, द्रोण निषाद, कुंदन चंद्राकर, घनश्याम चंद्राकर, मोनू चंद्राकर, मुकेश विश्वकर्मा, हेमंत निषाद, सोनू चंद्राकर, गुलशन चंद्राकर, हरिशंकर साहू, मुन्ना निषाद, डोमन चंद्राकर, मिलो निषाद, खोरबहारा निषाद, लोकेश निर्मलकर, भूषण निषाद, भेखराम निषाद, दिलीप मानिकपुरी, मोनू यादव, जनक विश्वकर्मा, गुलाब निषाद, योगेश साहू, घनश्याम निषाद, टीकू साहू, दिगंबर विश्वकर्मा, त्रिभुवन निषाद, गोलू मानिकपुरी, नरेंद्र निर्मलकर, चौत यादव, हृदय यादव, गिरधर निर्मलकर, चंद्रकांत चंद्राकर, योगेश निषाद, यादराम निषाद, हेमंत साहू, कांति निषाद, मनसा निषाद, लता साहू, राधा मानिकपुरी, अमली निषाद आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Dhindora 24

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button