दुर्ग संभागछत्तीसगढ़
Trending

Ganesh Visarjan Road Map: गणेश विसर्जन झांकी में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देश एवं अपील

राजनांदगांव ! शहर मैं प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश विसर्जन में विभिन्न गणेश उत्सव समितियों द्वारा स्थल सजावट किया गया है साथ ही दिनांक 09.09.2022 को गणेश विसर्जन हेतु झांकियां शहर के विभिन्न स्थानों से निकल कर शहर के चौक चौराहों से होते हुए विसर्जन स्थल तक पहुंचेगी।

1- प्रत्येक झांकी समिति सीमित साउण्ड सिस्टम रखेंगे तथा उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे।
2- झांकी में किसी प्रकार का लाठी, डण्डा या हथियार पूर्णतः प्रतिबंधित है।
3- झांकी के रूट में नो व्हीकल जोन रहेगा, दोपहिया/चारपहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
4- झाकियों को निर्धारित रूट पर समय पर लेजाने हेतु निर्देशित किया गया है।
5- झांकी में लगे वाहन चालकों का आधार-कार्ड एवं ड्राईविंग लायसेंस की छायाप्रति संबंधित थाना में जमा करना है।
6- वोलेन्टीयर की सूचि मोबाईल नम्बर सहित संबंधित थाने में झांकी समिति उपलब्ध करवायेगी।
7- सभी वोलेन्टीयर को पहचान के लिए बिल्ला, पहचान-पत्र या कोई चिन्ह दिया जाना अनिवार्य है।
8- झांकी के दौरान किसी तरह का विवाद न हों। झांकी कार्यकर्ता बिल्ला धारण किए हों तथा वे झ़ांकी में शान्ति व्यवस्था बनाये रखें ,इस हेतु निर्देशित करें ।

Related Articles

9- झांकी में चलने वाले सदस्य नशे में न हों उनके पास हथियार न हों इस बाबत झांकी के समिति पदाधिकारी सभी को अवगत करावें।
10- झांकी में ऐसे नारे, चित्र, मूर्ति प्रदर्शित न हों, जिससे साम्प्रदायिक या किसी प्रकार का विवाद तनाव उत्पन्न होता हों, इस बाबत भी झांकी के पदाधिकारियों एवं झांकी में लगे पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जावे
11- झांकी को निरन्तर आगे बढ़ाने हेतु झांकी समिति जिम्मेदार रहेंगे, झांकी अधिक समय तक एक स्थान पर न रूके यह सुनिश्चित करें । झांकी रात्रि के 07ः00 बजे तक अपने स्थान से रवाना करने हेतु झांकी समिति के पदाधिकारी निरन्तर प्रयास करें, झांकी रवाना नहीं की जाती है तो प्रभारी अधिकारी को अवगत करायेंगे ।
12- आगजनी से बचाव हेतु यह सुनिश्चित करें कि झांकी में ज्वलनशील पदार्थ/कटे हुये इलेक्ट्रिक तार न लगे हो।
13- बड़े महत्वपूर्ण चौराहों एवं पुरस्कार स्थल पर झांकी 10 मिनट से अधिक समय तक न रोके, इस हेतु झांकी पदाधिकारी एवं समिति सदस्यों को आवश्यक समझाईश देवें ।
14- संपूर्ण झांकी/गणेश विसर्जन के दौरान महिलाओं के साथ कोई अश्लील व अभद्र व्यवहार न हो इसका पूर्ण ध्यान रखें।

15- पुलिस द्वारा निर्धारित रूट से ही सभी झांकियां गुजरेगी ।
16- गणेश झांकी के दौरान यातायात पुलिस द्वारा पार्किंग व्यवस्था निर्धानित किया गया है जिसपर ही अपना वाहन रखना सुनिश्चित करें।
17- झांकी के समय स्टेट स्कूल ग्राउण्ड, दिग्विजय क्लब, टांकापारा, म्यूनिसिपल स्कूल, पुराना अस्पताल, सांईस कॉलेज, गुजराती स्कूल एवं बख्शी स्कूल में यातायात पुलिस द्वारा पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
18- गणेश विसर्जन एवं झांकी में राजनांदगांव पुलिस को सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सहयोग करें।
19- जो कोई भी शांति व्यवस्था बाधित करने का प्रयास करेगा उसके विरूध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
20- गणेशोत्सव की सभी नागरिक बंधुओं को बधाई एवं शुभकामनाये।

Dhindora 24

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button