संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने अछरीडीह में किया लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
महासमुंद में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत अछरीडीह को लाखों के विकास कार्यों की सौगात दी। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने जहां रंगमंच का लोकार्पण किया वहीं सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया
आज सोमवार को ग्राम पंचायत अछरीडीह में रंगमंच का लोकार्पण व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, यदुनाथ पांडे, कुलेश्वर ठाकुर, शिव पटेल, आकाश निषाद मौजूद थे।
अतिथियों के ग्राम पहुंचने पर ग्रामीणों ने आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि सरकार के मुखिया भूपेश बघेल किसान हैं और गांव में रहते हैं, इसलिए किसानों और गांव की तकलीफ को जानते हैं। लिहाजा छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाएं गांव और किसानों को लेकर बनाई गई है। भूपेश सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण आज गांव में और किसानों में खुशहाली का माहौल है। सभी योजनाओं से आम आदमी को सीधे लाभ पहुंच रहा है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र में सभी समाज के लोगों की मांग पर सामाजिक भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाई गई है। रंगमंच निर्माण व सामुदायिक भवन निर्माण से ग्रामीणों को सहुलियत होगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप नारायण ध्रुव, घासीराम यादव, हरमोहन सोनवानी, आत्माराम साहू, पोखन निर्मलकर, रामप्रसाद पाल, मिलन यादव, नेतराम पटेल, मानसिंग सोनवानी, ईश्वर चंद्राकर, भवानी साहू, भुनेश्वर साहू, मेघराज ध्रुव, राजेंद्र ध्रुव, सोमनाथ पटेल, केशव साहू, नारायण साहू, इंदल यादव, हीरासिंग ध्रुव, हृदयराम चक्रधारी, मंगलू ध्रुव, मोतीराम यादव, मनहरण निर्मलकर, गैतराम साहू, अलखराम साहू, कुमारो निषाद, केवल साहू, शिवप्रसाद यादव, ढेलू साहू, चेतन साहू, संतुराम यादव, ईश्वर पटेल, मंगलू ध्रुव, शत्रुघन पटेल, माखन साहू, डिलापराम साहू, केजराम साहू, रितेश पटेल, राजू यादव, संतोष साहू, कुलेश्वर पटेल, दीपक चंद्राकर, दिलीप पटेल, अविनाश, जीवन पटेल आदि मौजूद थे।