स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, महासमुंद नपा अध्यक्ष राशि महिलांग ने छात्र-छात्रों को स्वछता की दिलाई शपथ, दिए संदेश
गंडई के जोहार सांस्कृतिक लोक कला मंच के कलाकारों ने स्वच्छता और नशा मुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक की दी प्रस्तुति
महासमुंद के आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नगर पालिका द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत छात्र छात्राओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने बच्चों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई।
बता दें कि, हाई स्कूल मैदान में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, सीएमओ आशीष तिवारी, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी नौशाद बक्श, ममता बग्गा, प्रेमशीला बघेल, रमा महानंद सहित पालिका कर्मचारी की मौजूदगी में, गंडई के जोहार सांस्कृतिक लोक कला मंच के कलाकार ने स्वच्छता और नशा मुक्ति के लिए नुक्कड़ नाटक के जरिए छात्र छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुत दी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने छात्र-छात्राओं को मोहल्ले और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की गुण सिखाए। साथ ही नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई।