छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

शहर के आशियाना वृद्धा आश्रम में हैप्पी क्लब के सदस्य कर रहे संगीत संध्या का आयोजन, क्लब के सदस्यों के साथ झूमे वृद्धजन

एक से बढ़कर एक गीत संगीत की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में बांधा समां

सप्ताह के प्रत्येक रविवार को अपने नए नए एक्टिविटीज के लिए जाना जाने वाला शहर के हैप्पी क्लब के द्वारा आज रविवार को दलदली रोड स्थित आशियाना वृद्धा आश्रम में संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। वृद्धा आश्रम में आयोजित संगीत संध्या में हैप्पी क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद है। क्लब के सदस्यों के द्वारा एक से बढ़कर एक गीत संगीत की प्रस्तुति दी जा रही है।

अपने सुरों से क्लब के सदस्य वृद्धा आश्रम के इस शाम को सुनहरी और यादगार बनाने में लगे हुए हैं। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति के बीच वृद्धा आश्रम के बुजुर्ग अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पा रहे। और इस संगीत संध्या का भरपूर आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।

Related Articles

आशियाना वृद्धा आश्रम में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नुरेन चंद्राकर, रितेश गोलछा, सुनील पाटिल, भरत साहू, सुशील बोथरा, अंकित गोलछा, प्रशांत चोपड़ा, ललित गोलछा, डॉ तरुण साहू, राजा चोपड़ा, अनिल जैन, परमेश्वर जगत, गौरव चंद्राकर, विक्रम साहू, धीरू बसरानी, राजेश लुनिया, हेमंत झाबक, सतपाल सिंह पाली, विजय साहू, सुमन साहू, रोशन गुरुदत्ता, प्रफुल्ल दुबे, इसरानी जी, कृष्णा साहू और मनीष बंसल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद है।

आपको बता दें कि इस हैप्पी क्लब का गठन शहर के युवाओं के द्वारा किया गया है। जिसमें हर वर्ग के युवा व बड़े जुड़े हुए हैं। यह क्लब सप्ताह के प्रत्येक रविवार की शाम को सुर संध्या के साथ नए-नए एक्टिविटीज करता है। जिसमें लोग अपने सप्ताह भर की थकान को मिटाने खूब झूमते हैं और कार्यक्रम का लुफ्त उठाते हैं।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button