यातायात जागरूकता को लेकर महासमुंद पुलिस ने की “जिंदगी मिलेगी ना दोबारा “अभियान की शुरूआत
"जिंदगी मिलेगी ना दोबारा" यातायात जागरूकता अभियान में छालीवुड कलाकार " पद्मश्री अनुज शर्मा " भी रहे उपस्थित, यातायात नियमों के पालन व जागरूकता हेतु महासमुंद पुलिस द्वारा "नहीं मिले तोला दोबारा मानुष चोला" गीत भी किया गया लांच
महासमुंद पुलिस के द्वारा आज शंकराचार्य सभागार महासमुंद में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम “जिंदगी मिलेगी ना दोबारा” अभियान का शुभारंभ किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर उपस्थित रहे। तो वही कार्यक्रम की अध्यक्षता
छत्तीसगढ़ छालीवुड सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ एस.आलोक, डीएफओ पंकज राजपूत उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को वर्तमान में यातायात दुर्घटनाओं, रोड एक्सीडेंट आदि में हो रही मृत्यु के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि, यातायात जीवन सुरक्षा की दृष्टि से एक नियमबद्ध प्रक्रिया है, ताकि किसी भी शहर का यातायात सुव्यवस्थित रह सके। इस कारण यातायात नियमों का पालन करके सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का दायित्व है, क्योंकि छोटी सी भी गलती हो जाने से किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है । यातायात के नियमों के पालन के अभाव में किसी की भी जान जा सकती है जिसका खामियाजा परिवार के लोगों को भुगतना पड़ सकता है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने इस दौरान बताया कि, विश्व मे सबसे अधिक मृत्यु लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से दुर्घटना और रोड एक्सीडेंट होती है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों, छात्र-छात्राओं, मीडिया कर्मी, युवा पत्रकारों को यातायात नियमों का पालन करने व अन्य लोगों को जागरूक करने की अपील एसपी ने की। पुलिस अधीक्षक ने सभी से 2 शपथ ली कहा कि पहला मैं शपथ लेता हूं कि मेरी मौत का कारण मैं नही रहूंगा। और दूसरा मैं शपथ लेता हूं कि मैं किसी और के मृत्यु का कारण नही बनूँगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अग्नि चंद्राकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कृषि एवं बीज विकास निगम द्वारा भी पुलिस अधीक्षक के जिंदगी मिलेगी ना दोबारा अभियान की सराहना करते हुए कहा की, पुलिस यातायात नियमों का पालन करने के लिए इसलिए कहती है ताकि आप ही का जीवन सुरक्षित हो सके वो आपके लिए ही है। इसलिए यातायात नियमो का पालन करे।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रश्मि चंद्राकर के द्वारा भी यातायात नियमों का पालन करने को कहा और स्वयं को बदलने को कहा। कहा कि, हम जब स्वयं बदलेंगे तभी लोगों से बदलने की उम्मीद रख सकेंगे। कार्यक्रम में छालीवुड कलाकार पद्मश्री श्री अनुज शर्मा उपस्थित रहे। जिन्होंने यातायात के प्रति जागरूक करते हुए कहा की, मैं भी अक्सर अपने कार्यक्रमों के लिए दिन रात कभी भी गाड़ियों में सफर करता हूं लेकिन मैं जब भी सफर करता हूं तो यातायात नियमों का पालन जरूर करता हूं आप सभी यातायात नियमो का पालन करे। कार्यक्रम को कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ एस.आलोक, डीएफओ पंकज राजपूत ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर महासमुंद पुलिस ने नई “मिले तोला दोबारा मानुष चोला” जागरूकता गीत को लांच किया।जिसके बाद बाइक रैली के मध्यम से जन जागरूकता लाने हेतु पूरे शहर में बाइक रैली निकाली गई।कार्यक्रम में जय हिंद कॉलेज, श्री बालाजी कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, माता कर्मा कन्या कॉलेज, शासकीय पीजी कॉलेज, शासकीय गोलछा बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानंद स्कूल, बालक स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत काम करने पर सम्मानित भी किया गया।