अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

महासमुंद में पशु चिकित्सा विभाग के 2 कर्मचारियों को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर…

सेवा निवृत कर्मचारी से पेंशन बनाने की थी रिश्वत की मांग

महासमुंद जिले मे पशु विभाग मे पदस्थ दो बाबूओ को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 39 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है । पशु विभाग मे पदस्थ सहायक ग्रेड 2 उमाशंकर गुप्ता व सहायक ग्रेड 1 सविता त्रिपाठी प्रार्थियां सुरेखा राउत , जो शासकीय पशु प्रजनन अंजोरा दुर्ग मे भृत्य के पद पर पदस्थ थी और 31 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त हुई थी‌ ।

जिनका पेंशन प्रकरण बनाने के नाम इन दोनो ने रिश्वत की मांग की थी । प्रार्थियां ने इन्हे एक बार 17 हजार रुपये व दूसरी बार 40 हजार रुपये रिश्वत के नाम पर दे चुकी थी । फिर भी आरोपियो के द्वारा रिश्वत के नाम पर 40 हजार रुपये की और मांग की गयी । प्रार्थियां परेशान होकर इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर मे की। उसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज डीएसपी विक्रांत राही के अगुवाई मे 15 सदस्यीय टीम ने पशु विभाग मे छापा मारा और दोनो आरोपियो को 39 हजार रुपये नगद रिश्वत लेते रंगो हाथो गिरफ्तार किया ।

Related Articles

गौरतलब है कि प्रार्थियां मूलतः राजनांदगांव की रहने वाली है और दुर्ग मे पदस्थ थी । जिनका वेतन महासमुंद पशु विभाग से निकलता था । जहां प्रार्थियां तंग आकर एंटी करप्शन ब्यूरो मे शिकायत की ,वही एंटी करप्शन ब्यूरो ने दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है ।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button