छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम के ज़रिए बसना में किया समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द व अरहर की ख़रीदी का वर्चुअल शुभारंभ, किसान गंगासागर से की बातचीत

बसना उपार्जन केंद्र में होगी मूंग, उड़द व की ख़रीदी, दोनों में गिरदावरी रकबा 7497 हेक्टेयर, लगभग 2472 पंजीकृत

महासमुंद – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास से वर्चुअल कार्यक्रम (वीडियो कान्फ्रेंसिंग) के ज़रिए से राज्य सरकार की तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं-राजीव किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत प्रदेश के हितग्राहियों के खाते में राशि की किश्त ऑनलाइन अंतरण की। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द एवं अरहर क्रय (पी.एम.आशा), नवीन अनुविभाग, तहसीलों और नामांतरण सरलीकरण पोर्टल का शुभारंभ भी किया।
छत्तीसगढ़ राज्य में धान की फसल के साथ-साथ अन्य फसलों की उत्पादकता को बढ़ावा देने और किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार धान की फसल के साथ-साथ अब से, मूंग उड़द एवं अरहर की फसल भी समर्थन मूल्य में खरीदेगी। इसकी आज से शुरुआत हो गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द एवं अरहर ख़रीदी का शुभारंभ के बाद बसना ब्लॉक के ग्राम संकरी के किसान गंगासागर चौधरी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। किसान श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री को काका कहकर श्रद्धापूर्वक अभिवादन नमस्कार किया।

मुख्यमंत्री ने बातचीत के दौरान उनसे ज़मीन और फसल आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि समर्थन मूल्य में खरीदी से आप की आय बढ़ेगी। किसान श्री चौधरी ने समर्थन मूल्य पर, उड़द, मूंग एवं अरहर की समर्थन मूल्य पर खरीदी का स्वागत किया और धन्यवाद दिया।
कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने बसना से मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि मूंग, उड़द की ख़रीदी बसना ब्लॉक स्थित स्टेट वेयरहाउस गोदाम उपार्जन केंद्र से शुरू हो रही है। इन दोनों में गिरदावरी रकबा 7497 हेक्टेयर है। दोनों फसलों में लगभग 2472 किसानों का पंजीयन हुआ है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, कृषि और सहकारिता विभाग के डीएमओ, उप संचालक सहित जनप्रतिनिधि, कृषकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button