नशा मुक्ति को लेकर चलाए जा रहे अंत्योदय जन जागरण रजत जयंती पदयात्रा का परसवानी में हुआ समापन, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह हुए शामिल, पढ़े पूरी खबर…
समापन अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों, मेधावी छात्रों, सह पदयात्रियों एवं दिव्यांगजनों का हुआ सम्मान
महासमुंद – व्यसन मुक्त जीवन, स्वस्थ जीवन का आधार, इन उद्देश्यों को लेकर पूर्व क्रेडा अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा और युवा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी पीयूष पुरंदर मिश्रा के द्वारा नशा मुक्ति को लेकर प्रतिवर्ष अंत्योदय जन जागरण पदयात्रा सरायपाली, व बसना विधानसभा क्षेत्र में चलाई जाती है। इस वर्ष भी 1 नवंबर से 6 नवंबर तक यह पदयात्रा चलाई गई। पिछले 25 वर्षों से यह पदयात्रा पुरंदर मिश्रा के द्वारा नशा मुक्ति को लेकर चलाया जा रहा है। जिस का समापन आज ग्राम परसवानी सांकरा के हाई स्कूल में हुआ। इस समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित संगठन मंत्री पवन साय, सांसद चुन्नीलाल साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी सहित कई भाजपा नेताओं व कार्यकार्याओं ने शिरकत की।
पदयात्रा के समापन समारोह में पहुंचे पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने इस अभियान की तारीफ की। और कहा कि, नशा से युवाओं को बचाने और समाज में एक जन जागरूकता लाने इस अभियान का आयोजन पिछले 25 वर्षों से किया जा रहा है, जो प्रेरणादायक है। पदयात्रा के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए पूर्व क्रेडा अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा व युवा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी पीयूष पुरंदर मिश्रा ने बताया कि, विगत 25 वर्षों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य उनके द्वारा निरंतर किया जा रहा है।
25 वर्षों से इस पद यात्रा का उद्देश्य, जन जागरण, स्वच्छता, नशा मुक्ति, पर्यावरण, राष्ट्रीय कार्यक्रमों का प्रचार और समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों की समस्याओं का निदान मूल उद्देश्य रहा है। पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों का समाज स्थापित कर समाज की सेवा करना है। पदयात्रा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष पदयात्रा की रजत जयंती का आयोजन हो रहा है। जिसका समापन आज परसवानी में हुआ। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों, मेधावी छात्रों, सह पदयात्रियों एवं दिव्यांगजनों का सम्मान भी किया गया।