पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का तीखा व्यंग, टुकड़े-टुकड़े में बंट रही कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी कर रहे पदयात्रा, पढ़े पूरी खबर…
शराबबंदी पर रमन सिंह ने कहा, हाथ में गंगाजल और गीता लेकर कसम खाने वाले सरकार के राज में, शराबबंदी तो छोड़िए हर गली-मोहल्ले, चौक-चौराहे, पान ठेले, होटल में बिक रही शराब
महासमुंद : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास पर महासमुंद जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान डॉ रमन सिंह ने सांकरा के परसवानी में आयोजित नशामुक्ति को लेकर चलाए जा रहे अंत्योदय जन जागरण रजत जयंती पद यात्रा के समापन समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ रमन सिंह ने राहुल गांधी की पदयात्रा पर तीखा व्यंग कसा। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, राहुल जी कभी पदयात्रा में बच्चों के साथ दौड़ दौड़ कर फुटबॉल खेल रहे हैं, तो कभी बच्चों के साथ घूमते नजर आ रहे हैं। कोई गंभीर मुद्दा को यदि देश का उछाले, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय हो, तो वह विषय बनता है कि किसी बड़े उद्देश्य को लेकर वे पदयात्रा पर निकले हो। कांग्रेस की पूरी पार्टी विखंडित होते जा रहा है और वे पदयात्रा पर निकले हैं, तो वे किसको जोड़ना चाह रहे हैं हमारे समझ से परे है। डॉ रमन सिंह ने यह भी कहा कि, जिसकी पार्टी खुद टुकड़े टुकड़े में बढ़ते जा रही है वह पदयात्रा करके जनता के बीच जाकर क्या संदेश देंगे।
डॉ रमन सिंह ने प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कहा कि, हमारी योजनाओं में क्रमबद्ध तरीके से शराबबंदी शामिल था। 3 हजार आबादी वाले गांव में शराब बंद कर हम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। शराबबंदी का सवाल कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए, जो गंगाजल और गीता हाथ में लेकर कसम खाए थे। घोषणा पत्र में शराबबंदी शामिल होने के 4 साल बाद भी घर-घर में पहुंचा कर शराब दे रहे हैं। शराबबंदी की बात तो छोड़िए, गली-गली, चौक चौराहों पर, पान ठेला, होटल में शराब उपलब्ध आज की स्थिति में हो रहा है। जिससे पूरी युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में ग्रसित है। यह प्रदेश के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है।