महासमुंद युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जसमीत सिंह बदल मक्कड़ ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक
महासमुंद युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जसमीत सिंह बदल मक्कड़ ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं, युवाओं और व्यापारियों के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया। केंद्र सरकार के सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट किसी काम का नहीं है क्योंकि इस बजट में जीएसटी और पेट्रोल डीजल के दामों में कोई कमी नहीं की गई है। इसमें महंगाई कम करने और बेरोजगारी को रोकने के लिए कुछ नहीं है। इस बजट में सिर्फ आकर्षक घोषणाएं की गई है। ऐसी घोषणाएं मोदी सरकार पहले भी कर चुकी है। जिका कोई फायदा आम लोगों को नहीं हुआ है। इस बजट ने देश की जनता के सपने तोड़ दिए हैं। बजट में पेट्रोलियम उत्पादों और रूपए के मूल्य में गिरावट के बारे में कोई उल्लेख नहीं है। सरकार के इस बजट से आम जनता की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। इस बजट में न गरीबों के लिए कुछ रखा गया है और न ही मध्यमवर्ग के लिए। कुल मिलाकर यह बजट पूरी तरह से जनता को निराश करने वाला है। उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्गों के साथ छलावा किया गया है। बजट से जनता की अपेक्षा भी पूरी नहीं हो सकी है।