छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

नशे में झूमता तरबूज लेकर ओडिशा से मध्यप्रदेश जा रहे थे 2 तस्कर, 2 करोड़, 10 लाख के 10 क्विंटल 50किलो गांजे के साथ सरायपाली पुलिस के चढ़े हत्थे

महासमुंद – गांजा तस्करी को लेकर जिले के सरायपाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सरायपाली पुलिस के हत्थे 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर चढ़े है। जिनसे, पुलिस ने 10 क्विंटल 50 किलो गांजा जब्त किया है।
जब्त गांजे की कीमत 2 करोड़ 10 लाख रूपये है। NH-53 में बालसी पेट्रोल पंप के पास नाकेबंदी कर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की गिरफ्तारी की। तस्कर पुलिस को चकमा देने ट्रक में तरबूज के बीच में गांजा छुपाकर ले जा रहे थे। ओडिशा से मध्यप्रदेश यह गांजा खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों का नाम पप्पू पाल और लीलाधर पाल है जो पन्ना मध्यप्रदेश के निवासी है। सरायपाली पुलिस ने दोनों आरोपीयों पर नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20बी के तहत की कार्रवाई की है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया है।

IMG 20230326 151954

उन्होंने बताया कि, सरायपाली टीआई आशीष वासनिक को मुखबीर से सूचना मिला की उड़ीसा की ओर से सरायपाली के रास्ते होते हुऐ तरबूज से भरा हुआ एक लाल रंग का माजदा ट्रक में तरबूज के बीच छुपाकर भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुऐ मध्य प्रदेश ले जा रहे है। सूचना थाना सरायपाली की टीम हाईवे पर स्थिति बालसी पेट्रोल पंप के पास पहुचकर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन की आने का इंतजार करने लगी, कुछ समय पश्चात टीम द्वारा पतेरापाली रोड की ओर से एक लाल रंग का माजदा ट्रक MP 19 GA 5058 को आते देखा गया। जिसे मुखबीर के निशानदेही पर घेराबंदी कर पेट्रोल पंप के पास रोका गया ट्रक में 02 व्यक्ति बैठे हुये थे जिसें नीचे उतरवाकर उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम (1)पप्पू पाल पिता लखन पाल उम्र 35 वर्ष साकिन बसाई थाना पन्ना जिला पन्ना मध्य प्रदेश (2) लीलाधर पाल पिता महेश पाल उम्र 33 वर्ष ग्राम बसाई थाना पन्ना जिला पन्ना मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया।

IMG 20230326 151923

संदिग्धों से वाहन में क्या भरा होने के संबंध में पूछताछ करने पर तरबूज होना बताया, चेक कराने बोलने पर टाल-मटोल करने लगें थाना सरायपाली टीम द्वारा तरबूज को हटाकर वाहन की तलाशी लेने पर तरबूज के बीच छुपाया हुआ 1050 किलो (दस क्विंटल पचास किलो) मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर तरबूज के बीच छुपाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा से लाना और पन्ना मध्य प्रदेश ले जाना बतायें। आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 1050 किलो (दस क्विंटल, पचास किलो) कीमती 2,10,00,000 (दो करोड़ दस लाख रुपयें) एवं परिवहन में प्रयुक्त माजदा ट्रक क्रमांक MP 19 GA 5058 कीमती 8,00,000 रूपये (आठ लाख रुपये) कुल जुमला कीमती 21,800,000 (दो करोड़ अट्टराह लाख रुपए) को जप्त कर आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20(इ) एन.डी.पी.एस. का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 105/23 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी अभिषेक केशरी, थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनिक, उनि. उदयराम साहु, आरक्षक मदन सेठ, प्रकाश साहू, सरफुद्दीन अंसारी, राहुल वर्मा, विक्रम लहरे, राकेश सांडिल्य, उमेश्वर मरकाम, शिवशंकर राज सैनिक संजीव यादव एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button