बेमेतरा के बिरनपुर में हुए हिंसा के विरोध में महासमुंद जिला बंद पूर्णतः बंद, सुरक्षा के गए पुख्ता इंतजाम
चेम्बर ऑफ कॉमर्स और व्यापारियों के साथ कई संगठनों ने किया बंद का समर्थन
महासमुंद – छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक के बिरनपुर में 8 अप्रैल को हिंसा में हुए युवक की हत्या के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। विरोध में आज शिव सैनिकों, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और बीजेपी ने बंद का आह्वान किया है, जिसका असर महासमुंद जिले में देखने को मिला है। महासमुंद जिला विरोध में पूरी तरह बंद है। व्यापारियों और चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने बंद को अपना पूरा समर्थन दिया है। आज सुबह से ही मोटर सायकिल में रैली निकालकर पूरे शहर के व्यवसायिक संस्थान सहित स्कूलों को बंद करवा गया है। जिले से चलने वाले विभिन्न रूटों के बसों का संचालन भी बंद से प्रभावित है। इस बंद का असर शासकीय कार्यालयों में नहीं है, इसके अलावा आवश्यक सेवाएं अस्पताल, मेडिकल स्टोर भी खुले हुए है। बंद को देखते हुए पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट पर है। जगह जगह पर पुलिस बल मुस्तैद है और टीआई व डीएसपी लेबल के अधिकारी घूम घूमकर पूरी परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए है। हालाकिं जिले में अब तक किसी भी प्रकार की कोई भड़काऊ तस्वीर सामने नहीं आई है। बंद असर जिले में शांति पूर्ण तरीके से देखा गया है।