अपराधछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

बसना पुलिस ने 39 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, 2 लाख से अधिक के एमपी ब्रांड की शराब जब्त

महासमुंद – जिले के बसना पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से 2 लाख से अधिक के 39 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है। दोनों तस्कर को पुलिस ने भंवरपुर चौक बिहारी ढाबा के पास मेन रोड भठोरी से गिरफ्तार किया है। आरोपी एमपी ब्रांड की शराब को रायपुर से NH-53 के रास्ते बसना होते हुए सारंगढ़ की ओर ले जा रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान बसना पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। महासमुंद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि, भंवरपुर चौक बिहारी ढाबा के पास मेन रोड भठोरी में वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान कार क्र0 TS 24 E 5437 रायपुर की ओर से आया। बसना पुलिस को वाहन चेकिंग करते देखकर उक्त वाहन का चालक अपने वाहन को तेजी से मोड़कर भागने लगा। जिसे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा ओव्हरटेक कर रोककर तलाशी ली गई।

वाहन के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम अभिषेक गुप्ता पिता स्व० नंद कुमार गुप्ता उम्र 28 वर्ष साकिन सिंघनपुर चौक बोहारपार थाना बसना जिला महासमुन्द छ.ग. तथा बगल सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अतिश कुमार सारथी ऊर्फ बड़े सरथी पिता स्व० जेठूराम सारथी उम्र 28 वर्ष साकिन गाताडीह थाना सरसींवा जिला सारगढ़ बिलाईगढ छ0ग0 का निवासी होना बताये। कार क्र0 TS24 E 5437 की विधिवत तलाशी लेने पर बीच सीट में 24 पेटी तथा डिक्की में 15 पेटी कुल 39 पेटी (कार्टून) कुल जुमला 1872 नग प्रत्येक नग में 180 ML भरी कुल जुमला शराब 337 लीटर अंग्रेजी शराब किमती 224640 रूपये को जप्त किया गया। आरोपीयों के खिलाफ अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। अपराध क्रमांक 315/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

Related Articles

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सहा उप निरी0 रनसाय मिरी, प्र0आर0 ललित पटेल, मानसिंग साहू, आस विरेन्द्र साहू, सतीश साहू, कमल साहू, सुधीर प्रधान, जयप्रकाश कंवर, घनाराम कुरें एवं थाना बसना स्टाफ का योगदान रहा।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button