छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागराजनीतिरायपुर संभागसरगुजा संभाग

छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज राष्ट्रीय पार्टीयों से खफा, क्षेत्रीय पार्टी बनाने निर्वाचन आयोग से मांगा गया है गाइडलाइन, प्रदेश के 90 विधानसभा में से 50 में चुनाव लड़ने ठोकी ताल

महासमुंद – छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव, जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है, वैसे-वैसे प्रदेश में चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है। छत्तीसगढ़ में इन दिनों छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज केंद्र और राज्य में बैठे सत्ताधारी राष्ट्रीय पार्टियों से खफा चल रहे हैं। यही नहीं अब छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज, समाज हित को देखते हुए एक क्षेत्रीय पार्टी बनाने के मूड में आ गई है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने निर्वाचन आयोग से क्षेत्रीय पार्टी के गठन व क्रियान्वयन को लेकर गाइडलाइन भी मांगा है। इसके साथ ही इस बार विधानसभा निर्वाचन में दिलचस्प चुनावी मोड़ देने के लिए, प्रदेश के 90 विधानसभा में से 50 विधानसभा, जिसने 29 समाज के लिए आरक्षित है और 20 जो जनरल सीटें और जहां आदिवासी समाज की भी बाहुल्यता है, वहां पर अब समाज के पदाधिकारी समाज के सिंबॉल्स पर चुनाव के मैदान में उतरेंगे। इसे लेकर महासमुंद में आयोजित प्रेसवार्ता में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की ओर से, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम और अन्य पदाधिकारियों ने ताल ठोक दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि, इस बार के चुनाव में समाज एक नया नारा “अबकी बार आदिवासी सरकार” देते हुए चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने बताया कि, छत्तीसगढ़ बनने के बाद से छत्तीसगढ़ प्रदेश में आदिवासियों के लिए बने हुए कानून उनके संवैधानिक अधिकार का लगातार हनन हो रहा है। जिसके लिए सर्व आदिवासी समाज लगातार निवेदन, आवेदन और ज्ञापन देते आ रहे हैं। 2001 में 32% आरक्षण मिलना था जो नहीं मिला। परिसीमन में आदिवासियों का 5 आरक्षित सीट को हटा दिया गया। और पेशा कानून का नियम बहुत लंबी प्रतीक्षा के बाद बना। लेकिन उस नियम में ग्राम सभा का अधिकार खत्म कर दिया गया। नक्सल समस्या, विकास कार्यों के नाम पर आदिवासियों का विस्थापन, जमीन के मामले एवं अपने 23 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार सर्व आदिवासी समाज आंदोलन कर रहा है। पूर्व अध्यक्ष स्व. सोहन पोटाई के नेतृत्व में समाज में जागरूकता पूरे प्रदेश में जिला से लेकर ब्लॉक स्तर तक पहुंचा। अपनी मांग के लिए निवेदन, आंदोलन, चक्का जाम, विधानसभा घेराव किया गया। लेकिन पूर्व की सरकार और वर्तमान की सरकार ने आदिवासियों के किसी मुद्दे पर ना बात करना चाहती है और ना ही उनको दिए गए कानूनी अधिकार को देना चाहते हैं। लगातार प्रताड़ना बढ़ते जा रही है। आदिवासी अपने अधिकार से वंचित हो रहे है। वर्तमान में आरक्षित सीटों से जीते हुए विधायक आदिवासियों के मुद्दों को रखने में असफल रहे। इन सब कारणों को देखते हुए अब समाज अपनी आवाज विधानसभा तक रखने और अपने जनमत का उपयोग अपने अधिकारों के लिए करने को तैयार है। इसलिए 2023 के चुनाव में आदिवासी समाज विधानसभा चुनाव अपनी समस्या का निदान करने के लिए लड़ेगी। प्रदेश के 29 आरक्षित सीटों के अलावा 20 सामान्य सीटों पर आदिवासी समाज अपने समतुल्य अन्य समाज के साथ तालमेल बैठाकर चुनावी मैदान में उतरेंगे। यही नहीं भाजपा और कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय पार्टियों से खफा आदिवासी समाज अब छत्तीसगढ़ में एक नए क्षेत्रीय पार्टी के गठन की ओर भी आगे बढ़ रहा है। इसके लिए निर्वाचन आयोग से गाइडलाइन भी मांगा गया है। प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम के साथ गोंड महासभा के अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम, प्रदेश सचिव विनोद नागवंशी, महेश रावटे, हेमलाल ध्रुव, जगदीश, कमल नारायण ध्रुव और उमेश मंडावी मौजूद थे

सत्ता की कुर्सी पर बैठे आदिवासी नेताओं से समाज खफा

Related Articles

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों में, पार्टियों का प्रतिनिधित्व करने हमने समाज की आवाज को विधानसभा तक पहुंचाने जनमत का प्रयोग कर नेताओं को कुर्ती दिलाई। लेकिन कुर्सी पर बैठते ही अब समाज के वही नेता पार्टियों के वफादार बनकर घूमते हैं। समाज की आवाज को उठाने के बजाय, पार्टी हित में काम करने की बात करते हैं। समाज में हो रहे अत्याचार और उपेक्षा को सरकार की कान तक पहुंचाने के बजाय मौन धारण कर चुप्पी साधे हुए है। ऐसे नेताओं से समाज काफी नाराज है। समाज का कहना है कि, कई बार सामाजिक बैठकों में इन नेताओं को बुलाया गया। लेकिन वे समाज से मुंह छिपाते फिरते हैं। ऐसे नेताओं को भी समाज अब सबक सिखाने की मूड में नजर आ रही है। समाज अब पार्टी का प्रतिनिधित्व करने नहीं बल्कि समाज का प्रतिनिधित्व करने चुनावी मैदान में उतरने की बात कर रही है। बहरहाल देखना होगा की, आदिवासी समाज ने जो चुनाव से ठीक पहले मैदान में उतरने जो बिगुल फूंका है आखिर उसमें आदिवासी समाज कितनी दूरी तक अडिग रह पाएगा।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button