अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खपाने ले जा रहे थे गांजे की बड़ी खेप, साइबर सेल व सिंघोड़ा पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर फेरा पानी, 50 लाख का 2 क्विंटल गांजा जब्त

NH-53 में रेहटीखोल के पास एक महिला व एक पुरूष तस्कर गिरफ्तार, जायलो कार में गुप्त चैम्बर और डिक्की में छुपाकर ले जा रहे थे अवैध गांजा

महासमुंद – छत्तीसगढ के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से जिले के रास्ते लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन की सूचना पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी कड़ी में साइबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजे की बड़ी खेप एक सफेद रंग के जायलो कार में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये रायपुर छत्तीसगढ में लाने वाला है। जिस पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा थाना सिंघोडा प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी। तभी बरगढ ओडिशा की तरफ से 01 जायलो कार क्रमांक CG 04 KT 7994 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे मुखबिर के बताये अनुसार एन.एच.53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास घेराबंदी कर रोका गया। वाहन में 01 व्यक्ति एवं 01 महिला सवार थे। जिससे नाम पता पुछने पर व्यक्ति ने अपना नाम गणेश मजुमदार पिता गंगा मजुमदार उम्र 34 वर्ष सा. गोपालपुर थाना बंशीहारी जिला दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल तथा महिला ने अपना नाम लक्ष्मी दुलाई पति कंचन दुलाई उम्र 29 वर्ष सा. टिकियापारा थाना बेहरामपुर जिला मुरसिदाबाद, पश्चिम बंगाल का होना बताया। जिनसे ओड़िशा आने का कारण व कार में क्या रखना पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे। जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली। वाहन के पीछे डिक्की में 08 बोरिया भरा हुआ था, जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तथा वाहन की सघन तलाशी लेने पर वाहन के पीछे सीट में एक गुप्त चेम्बर बना हुआ था, जिसे खोल कर देखने पर भी अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।

वाहन में कुल 08 प्लास्टिक बोरीयों एवं गुप्त चेम्बर में कुल 200 पैकेट कुल 200 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 02 क्विंटल गांजा कीमती लगभग 50 लाख रूपये एवं जायलो कार कीमती लगभग 6 लाख रूपये कुल जुमला कीमती लगभग 56,00,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और रायपुर छत्तीसगढ में बिक्री करने लाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपी व आरोपिया के विरूद्ध थाना सिंघोड़ा में धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

कार्रवाई में इनका रहा योगदान

गांजे की बड़ी खेप पड़ने में मिली कामयाबी में थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक केशव कोसले, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान आर. हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, मनोहर साहू, बिरेन्द्र बाघ, रोहित सिदार, जैकी प्रधान, जीवर्धन बहिरा का विशेष योगदान रहा।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

1. गणेश मजुमदार पिता गंगा मजुमदार उम्र 34 वर्ष सा. गोपालपुर थाना बंशीहारी जिला दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल।
02. लक्ष्मी दुलाई पति कंचन दुलाई उम्र 29 वर्ष सा. टिकियापारा थाना बेहरामपुर जिला मुरसिदाबाद, पश्चिम बंगाल।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button