बागबाहरा में विश्व आदिवासी दिवस पर समाज ने दिखाई ताकत, हजारों की तादात में विधानसभा चुनाव को लेकर भरी हुंकार
महासमुंद – विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बागबाहरा में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा विभिन्न आयोजन कर जमकर शौर्य प्रदर्शन किया…सर्वप्रथम इष्ट देव एवं आदिवासी समाज की महान विभूतियां की पूजा अर्चना की गई और उसके पश्चात बागबाहरा में भव्य शोभायात्रा निकाली गई…
आयोजन में युवा थीम पर विशेष ध्यान दिया गया…सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने बाईक रैली निकाल कर सामाजिक गतिविधियों में युवा शक्ति की परस्पर सहभागिता को प्रदर्शित किया…समाज की दशा और दिशा को आगे बढ़ाने की प्रेरणा के लिए आयोजित इस आयोजन में युवाओं का काफी उत्साह देखने को मिला…जिसके बाद भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली गई…जिसमें समाज के विभिन्न सांस्कृतिक मंडलियों के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया… जिसमें आदिवासी संस्कृति और सभ्यता की झलक देखने को मिली…विशाल शोभायात्रा का शहर में कई स्थानों पर अलग-अलग समाज के लोगों के द्वारा स्वागत भी किया गया…इस शोभायात्रा में समाज के हजारों लोग महिला, पुरूष, बच्चे, युवा, बुजुर्ग एक साथ नजर आए…शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रमस्थल मंडी परिसर पहुंची…जहां समाज के वरिष्ठ जनों ने समाज जनों को संबोधित किया और मेधावी छात्र-छात्राओं और शासकीय सेवा निवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया…कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव व विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव रहे तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर ने की…
इस दौरान संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, प्रदेश की भूपेश सरकार आदिवासियों के हितों में काम कर रही है….उन्होंने सरकार की योजनाओं का आदिवासियों को मिल रहे लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि, चाहे तेंदूपत्ता खरीदी हो या वन पट्टा का वितरण हो या फिर गरीब आदिवासी भाइयों को शासकीय नौकरी प्रदान करने की बात हो…हर क्षेत्र में मुख्यमंत्री पहली प्राथमिकता के साथ काम कर रहे हैं….उन्होंने 32% आरक्षण को लेकर भी कहा कि, देश में ऐसे पहली बार हुआ है कि, विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद, उस पर रोक लगा दिया गया है…वही इस दौरान आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर ने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, समाज के लोग अब जागरूक हो रहे हैं…दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के लोग, सब एक दूसरे के ऊपर भरोसा जताकर आगे बढ़ रहे हैं…आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि, जो भी पार्टी हमारे समाज का प्रतिनिधित्व करेगी समाज उन्हें समर्थन देकर जीत दिलाएगी…