संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने किया पीजी कॉलेज में दस लाख की लागत से निर्मित कैंटीन का लोकार्पण, लक्ष्य प्राप्ति के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने दिया जोर
संसदीय सचिव ने कहा-विद्यार्थियों के हितों के लिए किया जाएगा हरसंभव प्रयास
महासमुंद। संसदीय सचिव व शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य पीजी कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कड़ी व ईमानदारीपूर्वक मेहनत पर जोर देते हुए कहा कि बिना मेहनत किए सफलता पाना असंभव है। सिर्फ लक्ष्य बनाना ही पर्याप्त नहीं होता है। उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जब तक सही प्लानिंग नहीं करेंगे, तब तक सफल नहीं हो पाएंगे।
आज शनिवार को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में शास महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष हीरा बंजारे, जनभागीदारी समिति सदस्य किशन देवांगन, संजय शर्मा, खिलावन साहू, अमन चंद्रकार, निर्मल जैन, राजेश डडसेना, मिर्जा आरीफ बेग, श्रीमती दसोदा ध्रुव, जनपद सदस्य अरिन चंद्राकर उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री चंदाकर ने मां सरस्वती के तैल चित्र की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कैंटीन का लोकार्पण करने के साथ ही जनभागीदारी मद से विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए शुरू की जाने वाली बस संचालन का शुभारंभ किया गया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव व समिति अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के हित के लिए हरसंभव प्रयास किया गया और आगे भी करते रहेंगे।
महाविद्यालय में छात्रों को सभी सुविधाए प्राप्त हो इसके लिए जो भी मांग मेरे समक्ष रखी गई, मेरे व मेरी समिति द्वारा सहर्ष सहमति दी गई है। हमने महाविद्यालय में कैंटीन का निर्माण करवाया गया साथ ही आवागमन हेतु छात्रों के लिए बस का संचालन किया जाएगा, जिसका लाभ विद्यार्थी को मिलेगा। विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें कड़ी मेहनत कर अच्छे अंक प्राप्त करने को कहा। विद्यार्थियों की मांग पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कैंटीन पहुंच मार्ग पर कांक्रीटीकरण व शेड निर्माण की घोषणा की। साथ ही इंग्लिश लैंग्वेज लैब निर्माण के लिए उचित पहल का आश्वासन दिया। प्रतिवेदन पठन डा. दुर्गावती भारतीय प्रभारी जनभागीदारी समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संस्था प्रमुख प्रो डा.अनुसुइया अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुए नवप्रवेशित छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संदेशे आते हैं, गणेशा वंदना, डंडा नृत्य और राउत नाचा , जिंदगी की यही रीत है , प्यार का नगमा है, घूमर घूमर नाचे, शंभू सुताय आदि गीतों पर विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती करुणा दुबे, डॉ रमाकांत अग्रवाल, डॉ नीलम अग्रवाल, डॉ मालती तिवारी, डॉ रीता पांडेय, सी खलको, के साथ श्री मनीराम धीवर समन्वयक ,आईक्यूएसी, डॉ ई पी चेलक, विभागाध्यक्ष वाणिज्य, श्रीमती राजेश्वरी सोनी एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी, सहायक प्राध्यापक श्रीमती सरस्वती सेठ, आशुतोष पुरी गोस्वामी, मनबोध चौहान, केसर चंद्र बनपाल, जगदीश सत्यम, ग्रंथपाल एस आर रात्रे, अथिति सहायक प्राध्यापक गायत्री चंद्राकर, मृणाली चंद्राकर, विजय मिर्चे, अंजन भोई, शिवानी तावेरकर, गौरव सोनी, रंजीत पटेल, नम्रता तंबोली, परवीन करीम, रुक्मणी साहू, रेशमा वर्मा, मनोज शर्मा कार्यालय प्रमुख व छात्र प्रतिनिधि आर्शिन सालोमन, वर्षा गजेंद्र, नरेश नायक ,प्रतीक चंद्राकर व कला ,विज्ञान व वाणिज्य के स्नातक के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय राजा नोडल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी महाविद्यालय महासमुंद ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ रीता पांडेय कला संकाय अध्यक्ष ने किया।