छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर के प्रयास से 34 स्थानों पर लगाए जाएंगे सोलर हाईमास्ट लाइट,शहर से लेकर गांवों में चौक-चौराहे हाईमास्ट से होंगे रोशन

महासमुद। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के शहर सहित गावों में चौक चौराहे सोलर हाईमास्ट से रोशन होंगे। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से महामसुंद विधानसभा क्षेत्र में 34 स्थानों पर सोलर हाईमास्ट लगाए जाएंगे।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर के प्रयास से सोलर हाईमास्ट लगाए गए हैं। जिन ग्रामों में सोलर हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना पूरी हो गई, वहां ग्रामीणजन काफी प्रसन्न हैं। हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना से वे आसानी से भयमुक्त होकर आवागमन कर पाते हैं। सौर संयंत्रों से पर्याप्त रोशनी की वजह से अब चौक चौराहो में व्यावसायिक गतिविधियां रात तक संचालित रहती हैं। इससे दैनिक उपयोग की आवश्यकताएं पूरी हो जाती हैं। लिहाजा कई अन्य गांवों व शहरों के विभिन्न जगहों पर सोलर हाईमास्ट की स्थापना की ओर ध्यानाकर्षित कराया गया है। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर की पहल पर शहर व गांवों में स्थानों पर सोलर हाईमास्ट लगाए जाने की मंजूरी मिली है। जिसमें लोहारडीह के स्कूल के पास, झलप के राम जानकी मंदिर के पास, सिंघी के बजरंग मंदिर के पास, नवांगांव में गायत्री मंदिर के पास, छिंदौली के बाजार चौक के पास, घोड़ारी के मंदिर के पास, भोरिंग के बकला बाबा मंदिर के पास, तुमगांव के बाजार चौक, सीता मंदिर चौक, महासमुंद में बरोंडा चौक के दुर्गा मंदिर, कोर्ट रोड, गुरू गोविंद सिंह उद्यान, सितला मंदिर, त्रिमूर्ति कालोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, चौपाटी के पास बीटीआई रोड, मानपुर में बेलपारा चौक, पासीद के मुख्य चौक, चौकबेड़ा के करण चौक, खमतराई के दुर्गा मंदिर के पास, खिरसाली के स्कूल के पास, नवागांव में छछान माता मंदिर के पास, जोबा के मुख्य चौक के पास, मचेवा के गायत्री मंदिर चौक के पास, पीढ़ी के मुख्य चौक के पास, तेलीबांधा के कुर्मीपारा चौक के पास, बरेकेलकला मुख्य चौक के पास, खट्टी के मरार पारा तालाब के पास, बोरियाझर मुख्य चौक के पास, बम्हनी के बम्हनेश्वर मंदिर के पास, भुरका में मुख्य चौक के पास व लभराकला में काली मंदिर के पास हाईमास्ट की स्थापना शामिल हैं।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button