नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने भाजपा के परिवर्तन यात्रा पर कसा तंज, कहा- जनता को इससे कोई मतलब नहीं, राज्य की जनता कांग्रेस की भूपेश सरकार के कार्यों से खुश
महासमुंद। कांग्रेस नेत्री और नगर पालिका महासमुंद की अध्यक्ष राशि महिलांग ने भाजपा की यात्रा परिवर्तन यात्रा पर कहा कि इस यात्रा से जनता को कोई मतलब नहीं है। क्योंकि जनता छग में जो परिवर्तन चाह रही थी वो 2018 में 15 सालों से सत्तासीन रही भाजपा को बदलकर पहले ही कर चुकी है। श्रीमती महिलांग ने कहा कि छग के किसान अपनी उपज की अच्छी कीमत और बोनस चाहते थे वो उन्हें कांग्रेस की भूपेश सरकार दे रही है। चिटफंड के निवेशक अपनी जमा पूंजी वापस चाहते थे वो भी मिल गया। प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले के उपभोक्ता भी मामले में जांच की मांग कर रहे थे वह भी जांच भूपेश सरकार ने शुरू कर दी। जांच के बाद से बैंक से लोन लेने वाली कुछ कम्पनियों ने रकम वापसी करनी शुरू कर दी है। अब तक करीब 2 करोड़ रुपए से अधिक की वापसी भी हो चुकी है। महंगी बिजली बिल से जनता राहत चाहती थी वह भी भूपेश बघेल ने बिजली बिल हाप कर प्रदेश की जनता को राहत दे दी है। सरकार ने इसके अलावा जनहित के लिए कई ऐसी योजनाएं शुरू की है जिसका लाभ जनता को भरपूर रूप से मिला है। आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज के लिए सरकार ने मितान योजना शुरू की है जिससे प्रमाण पत्र योजना के कार्यकर्ता आवेदकों को उनके घर पहुंच कर दे रहे हैं। जनता के स्वास्थ्य के लिए हॉट बाजार क्लीनिक, मोबाईल हेल्थ यूनिट जैसी योजनाओं की सौगात भूपेश बघेल ने दी है। श्रीमती राशि महिलांग ने यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 2013 में कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा निकाली थी जिसकी नकल भाजपा कर रही है। भाजपा के पास बताने के लिए कुछ नहीं है जो वह इस यात्रा में बता सके। केंद्र में सरकार रहते हुए जनता को महगांई से राहत मिलने के बजाए आज उन्हें इसकी मार झेलनी पड़ रही है।