छिलपावन और सिंघनपुर में सीसी रोड की मिली सौगात,संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने किया सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन
महासमुंद। ग्राम पंचायत छिलपावन व सिंघनपुर में सीसी रोड की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीसी रोड बनने से आवाजाही आसान हो सकेगी।बुधवार को छिलपावन व सिंघनपुर में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे ने की। विशेष अतिथि के रूप में दारा साहू, राजा गंभीर मौजूद रहे। पूजा अर्चना पश्चात संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। सीसी रोड की सौगात मिलने पर मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सीसी रोड बनने से आवाजाही में आसानी होगी। खासकर बरसात के दिनों में कीचड़ से मुक्ति मिलेगी। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में चहुुंमुखी विकास हो रहा है। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपए के विकास कराए गए हैं। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता से किए वादे पर प्रदेश सरकार ने पहले ही दिन से अमल शुरू किया। शपथ ग्रहण के तत्काल बाद ही किसानों की कर्जमाफी और 2500 रूपए में धान खरीदी के निर्णय लिए गए। इस साल किसानों का 20 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी। राज्य सरकार ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं, बच्चों व युवाओं सहित सभी वर्गों के विकास के लिए कदम उठाए हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धनेश्वरी भास्कर, सहदेव सोरी, पुरूषोत्तम पटेल, विजय पटेल, तुलसी पटेल, नाथूराम पटेल, हीरासिंग यादव, रामकुमार पटेल, इमाम खान, तरूण, जाकिर खान, टीकम पटेल, राजू मोंगरे, भोजराम मोंगरे, सुरीत यादव, लोमस कश्यप, सेवक बंजारे, बुधराम मोंगरे, प्रेम धीवर, भागवत धीवर, नेपाल सिंह साहू, टेकू ध्रुव, सियाराम कुर्रे, जसवंत जांगडे, उत्तरा आवड़े, मोहन साहू, गजेंद्र जांगड़े, सुंदर कुर्रे, गंगाप्रसाद, धानबाई, विजय भारती, संध्या कुर्रे, फूलचंद यादव, मनोज भास्कर, रंजीत जांगड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।