राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने हितग्राहयों को बांटे अधिकार पत्र, अधिकार पत्र मिलने से हितग्राहियों को खिल उठे चेहरे
महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पट्टा वितरित किया। अधिकार पत्र मिलने से हितग्राहियों को चेहरे खिल उठे।
बुधवार को लालवानी गली स्थित कार्यालय में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, पार्षद निखिलकांत साहू, मुन्ना देवार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शहर के विभिन्न वार्डों से पहुंचे पात्र हितग्राहियों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरित किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार जनहित में आज हर वर्ग के लिए काम कर रही है। राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत लोगों को आवास मुहैय्या कराने के लिए सरकार दृढ संकल्पित है। इस योजना के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए आवास निर्माण के लिए अधिकार पत्र सहित तमाम योजनाओं को लागू कर सरकार अपना शत-प्रतिशत योगदान दे रही है। कार्यक्रम में सीएमओ टामसन रात्रे सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।