संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर की पहल पर क्षेत्र के 12 सड़कों के लिए मिली एक करोड़ 12 लाख की स्वीकृति
मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से सरकारी भवनों तक आवाजाही में होगी सहुलियत
महासमुंद। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से सरकारी भवनों तक लोगों को आवाजाही में सहुलियत होगी। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर 12 शासकीय भवनों तक पहुंच मार्ग निर्माण के लिए एक करोड़ 12 लाख 84 हजार की स्वीकृति मिली है। जिस पर लोगों ने संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार की पहल पर सार्वजनिक उपयोग के भवन शासकीय चिकित्सालय, स्कूल, कॉलेज, पंचायत सार्वजनिक भवन, उचित मूल्य की दुकान, आंगनबाड़ी भवन एवं अन्य शासकीय शैक्षणिक संस्थानों के भवन, सार्वजनिक स्थल यथा हाट-बाजार, श्मशान घाट, मेला स्थल, धान संग्रहण केन्द्र जैसे अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोग के केन्द्र को मुख्य मार्ग से जोडा जा रहा है। पहले ऐसे स्थानों तक बारहमासी पक्की मार्ग न होने के कारण आने-जाने वालों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो रही है। इसी तारतम्य में इस योजना के तहत ग्राम शेर में मुख्य मार्ग से स्कूल भवन तक 10.70 लाख की लागत से पहुंच मार्ग, शहर के बृजराज पाठशाला भवन तक 15.68 लाख रूपए की लागत से पहुंच मार्ग, शासकीय उचित मूल्य की दुकान परसकोल तक 7.83 लाख रूपए की लागत से पहुंच मार्ग, प्राथमिक शाला भवन अमावश तक 4.61 लाख रूपए की लागत से पहुंच मार्ग, बनसिवनी मुख्य मार्ग से कौंदकेरा स्कूल भवन तक 18.61 लाख रूपए की लागत से पहुंच मार्ग, आंगनबाड़ी भवन खम्हारमुड़ा तक 5.53 लाख रूपए की लागत से पहुंच मार्ग, कोसरंगी मुख्य मार्ग से शासकीय स्कूल भवन तक 5.22 लाख रूपए की लागत से पहुंच मार्ग, प्राथमिक स्कूल भवन खतराई तक 4.61 लाख रूपए की लागत से पहुंच मार्ग, शासकीय भवन सिनौधा तक 4.61 लाख रूपए की लागत से पहुंच मार्ग, कोडार नाला मुख्य मार्ग से शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन गोपालपुर तक 12.52 लाख रूपए, उपस्वास्थ्य केंद्र भवन बेलटुकरी तक 14.35 लाख रूपए की लागत से पहुंच मार्ग तथा प्राथमिक स्कूल भवन फुसेराडीह तक 8.57 लाख रूपए की लागत से पहुंच मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़क निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, नवीनीकरण एवं मरम्मत को प्राथमिकता देते हुए कार्य किया जा रहा है। विभिन्न मार्गों का चौड़ीकरण, नवीन सड़क निर्माण एवं मार्गों का डामर नवीनीकरण कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान की जा रही है।