कांग्रेस भवन महासमुंद में लोकसभा प्रभारी व प्रदेश सचिव ने ली भरोसा यात्रा को लेकर पदाधिकारियों की बैठक
महासमुंद कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त किए गए लोकसभा प्रभारी से दीपक मिश्रा, प्रदेश सचिव विधानसभा प्रभारी पंकज मिश्रा, प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी दिनेश यदु, प्रदेश संयुक्त महासचिव का महासमुंद शहर में प्रथम आगमन हुआ। जिनका कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
प्रभारी नेता ने बताया कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2023 को एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कांग्रेस का भरोसा यात्रा का आयोजन किया जाना है। अभियान के माध्यम से प्रदेश के समस्त 90 विधानसभा क्षेत्र में 25 से 30 किलोमीटर की यात्रा करते हुए अधिक से अधिक ग्राम पंचायत का भ्रमण कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना है। और साथ-साथ भाजपा सरकार द्वारा अपनी विगत 15 वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़ वासियों के साथ किए गए छल झूठ से आम जनता का अवगत कराने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम यात्रा के दौरान बाइक रैली नुक्कड़ सभा करते हुए आम सभा के रूप में समापन किया जाना है। प्रभारी नेता गण ने इस यात्रा का उद्देश्य एवं उनसे होने वाले फायदे के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। उक्त कार्यक्रम में महासमुंद विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, डॉ. रश्मि चंद्राकर जिलाध्यक्ष,पूर्व विधायक मकसूदन चंद्राकर, अनिता रावटे, आलोक चंद्राकर, खिलावन बघेल, खिलावन साहू, पुष्पेंद्र पटेल, रामनारायण आदित्य, रवि निषाद, भूपेंद्र ठाकुर, जितेंद्र सिदार,वसंतोष पटेल, करण दीवान, दाऊ लाल चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर, नरेश सेन, वनोपज जिलाध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, सोमेश दवे, गुरमीत चावला, प्रदीप चंद्राकर, हरबंस ढिल्लों, अरुण चंद्राकर, सुनील शर्मा, सीटू सलूजा, हुलास गिरी गोस्वामी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बादल मक्कड़, शाहबाज राजवानी, निखिलकांत साहू, अमन चंद्राकर, राजू साहू, शकील खान,अनवर हुसैन, जावेद चौहान,गिरजा शंकर चंद्राकर,राजा सोनी,सचिन गायकवाड,निर्मल जैन, खेमराज ध्रुव,संतोष धीवर,नितेंद्र बैनर्जी,मोती साहू,गोपी पाटकर,संतोष ठाकुर,सुरेंद्र ठाकुर, दारा साहू, लमकेश्वर साहू,मायाराम टंडन,तारा चंद्राकर,शकुन चंद्राकर,साधना नैनी सिंह,ममता चंद्राकर,राजेंद्र चंद्राकर,लीलू साहू,किशन देवांगन,राधेश्याम ध्रुव,गोविंद साहू,टोमन सिंग कागजी, बसंत चंद्राकर,श्रवण पटेल,गिरी लाल पटेल,खगेश्वर पटेल, सत्या भोई, रेवती रमण लोकेश मांझी जितेंद्र साहू इत्यादि नेता गण ने उक्त कार्यक्रम को जोर जोर से करने का संकल्प लिया।