छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

अविभाजित मध्यप्रदेश के सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय परसराम भारद्वाज की जयंती पर कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन में दी श्रद्धांजलि

महासमुंद। कांग्रेस भवन में अविभाजित मध्य प्रदेश के सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय परस राम भारद्वाज की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें आविभाजित मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए परस राम भारद्वाज जी के द्वारा किए गए कार्यों का स्मरण किया गया। एवं छह बार लोकसभा सांसद बने रहने का जो रिकॉर्ड बनाया था उसकी चर्चा कांग्रेस जनों ने किया।

उक्त कार्यक्रम में विनोद सेवन लाल चंद्राकर विधायक एवं संसदीय सचिव, डॉ.रश्मि चंद्राकर,खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष,खिलावन साहू ग्रामीण अध्यक्ष, दाऊ लाल चंद्राकर सदस्य बीज अनुसंधान,प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, अमन चंद्राकर,निखिलकांत साहू,प्रदीप चंद्राकर,हुलास गिरी गोस्वामी,अनवर हुसैन,जावेद चौहान,ब्रिजन बंजारे सरपंच,गिरजा शंकर चंद्राकर,प्रकाश आजमानी,लखन चंद्राकर, अरिन चंद्राकर,आवेज़ खान,रिखीराम साहू,बसंत चंद्राकर,जितेंद्र साहू इत्यादि नेता गण ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रंधाजली दी।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button