छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने किया 3 करोड़ 19 लाख की लागत से निर्मित पुल का लोकार्पण, बंजारी और तुमगांव के बीच कोडार नाला में बनेगा पुल

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने बंजारी और तुमगांव के बीच कोडार नाला में तीन करोड़ 19 लाख की लागत से निर्मित उच्चस्तरीय पुल का लोकार्पण किया। पुल बनने से ग्रामीणों को तुमगांव आने जाने में कम दूरी के साथ अब बारहमासी आवागमन में सुविधा हो सकेगी।
ग्राम बंजारी बस्ती में लोहारडीह-बंजारी और तुमगांव मार्ग में कोडार नाला में निर्मित पुल का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, सरपंच श्रीमती शकुंतला साहू, सरपंच प्रतिनिधि जीवन साहू मौजूद थे। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पूजा अर्चना कर उच्चस्तरीय पुल का लोकार्पण किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि लोहारडीह-बंजारी और तुमगांव के बीच कोडार नाला में पुल निर्माण की लंबे समय से मांग की जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराई गई। कोडार नाला में पुल के बन जाने से जिला मुख्यालय तथा तुमगांव आने जाने हेतु कम दूरी एवं बंजारी सहित आस पास के गावों के रहवासियों को बारहमासी आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, सड़क, बिजली सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। क्षेत्र में द्रुत गति से सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। जनभावनाओं के अनुरूप क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने प्रदेश सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार हर स्थिति में किसानों के साथ है। किसानों की आय बढ़ाने हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है। किसानों का धान 25 सौ रुपये से अधिक दाम पर समर्थन मूल्य में खरीदी करने के साथ ही कर्जमाफी करके राहत प्रदान की। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने का आव्हान किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रमला ध्रुव, कांति बाई, सगन, गंगाराम साहू, कांशीराम, सतउ राम, सुबल राम, पोटूराम, महेंद्र, शत्रुघन, ईतवारी, भेखराम, प्रकाश ध्रुव, चेनेशकांत, लालाराम, हेमराम, आनंद राम, समारू, हेमलाल, सोहनबाई निषाद, हीराबाई निषाद, लक्षणी यादव, प्रेमा साहू, पार्वती निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button