शासकीय पीजी कॉलेज में सशक्त लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी विषय पर एक दिवसीय सेमिनार एवं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
महासमुंद। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विगत 29 सितंबर को प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय सेमीनार एवं पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन ” सशक्त लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी ” विषय पर रखा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रॊ . डॉ. अनुसुइया अग्रवाल जी , डॉ.दुर्गावती भारतीय विभागाध्यक्ष हिंदी , डॉ. मालती तिवारी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग,श्रीमती सीमा रानी प्रधान सहायक प्रध्यापक हिंदी , श्री केसर चंद्रवनपाल सहायक प्रध्यापक राजनीति विज्ञान विभाग, श्री विजय कुमार मिर्चे की उपस्थिति में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम सरस्वती माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पूजन कर किया गया। सरस्वती वंदना कु.कुसुमलता साहू तृतीय सेमेस्टर व कु. लक्ष्मी साहु प्रथम सेमेस्टर द्वारा प्रस्तुत प्रस्तुत किया गया । सभी प्राध्यापकों का पुष्प गुच्छ , बैच एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। डॉ. मालती तिवारी के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया । जिसमें विभाग से संबंधित कैलेंडर की जानकारियां प्रदान की गयी । तत्पश्चात् छात्र- छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर का विमोचन प्राचार्य एवं उपस्थित प्राध्यापकों के करकमलों से किया गया। मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉ.अनुसुइया अग्रवाल जी ने कहा कि सशक्त राष्ट्र के निर्माण में युवाओं को भागीदार बनना चाहिए । युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाताओं को जातिवाद , भाषावाद एवं क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए । जिससे स्वच्छ व्यक्तित्व के प्रतिनिधि चुनकर जाए। इस अवसर पर डॉ. मालती तिवारी ने सशक्त लोकतंत्र में युवाओं के भागीदारी पर विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारत का यह गौरव है की विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है लोकतंत्र मूल्यों पर अपनी मौलिकता बरकरार रखें ,वर्तमान में लोकतंत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाने में युवाओं की सकारात्मक भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके, मजबूत भागीदारी ही लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है।सभी युवाओं को मतदान कार्य में भाग लेना चाहिए ।
डॉ. दुर्गावती भारतीय ने कहा कि आगामी दिनों विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव संपन्न होने हैं जिसमें हम सबको अधिक से अधिक मतदान करने होंगे और युवा होने के नाते हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें ताकि वे मतदान केंद्र जाकर मतदान करें। सेमिनार में तृतीय सेमेस्टर से सोनम साहू , नेमीचंद , कुसुम लता साहू , नम्रता निषाद , दामिनी दीवान , पुरुषोत्तम प्रजापति तथा प्रथम सेमेस्टर से हर्ष चंद्राकर , जानू परवीन , टिकेश्वरी , सना बानों , पूनम पटेल , प्रेमज्योति ढिढ़ी , हिना साहू इत्यादि छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखें।