छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अल्का चंद्राकर का धुंआधार प्रचार, मतदाताओं के बीच पहुंचकर मांग रही समर्थन

महासमुंद। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अल्का नरेश चंद्राकर क्षेत्र में अपने धुंआधार प्रचार में जुटी हुई है। रोजाना सुबह से रात तक भाजपा प्रत्याशी 10 से 12 गांवों में पहुंच रही है, और मतदाताओं से भेंटकर समर्थन मांग रही है। इसके साथ ही हर गांव में सभा का आयोजन कर बुजुर्गों और युवाओं का सम्मान करते हुए, केंद्र सरकार की उपलब्धियां लोगों को बता रही है।

केंद्र की मोदी सरकार के कार्य और 15 साल भाजपा के शासन में हुए विकास को लेकर अल्का चंद्राकर एक एक व्यक्ति तक पहुंचने का लक्ष्य बनाकर चल रही है। इसके साथ ही मौजूदा कांग्रेस सरकार की विफलताओं को मतदाताओं के बीच लेकर पहुंच रही है। गौरतलब है कि खल्लारी विधानसभा में भाजपा ने अल्का चंद्राकर को अपने प्रत्याशी बनाया है तो वहीं अब तक कांग्रेस ने इस विधानसभा में अपना पत्ता नहीं खोला।

Related Articles

मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी अल्का चंद्राकर ने अपने डोर टू डोर जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान पिथोरा ग्रामीण मंडल के ग्राम सरगतोरा, पाढ़ेपाली, दुरुंगपाली, फुटगुना, धनोरा, हरदी, ठाकुरदिया, खुशरूपाली का दौरा किया। इसके बाद ग्राम लामीडीह पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी अल्का चंद्राकर ने जनसंपर्क करके सभी मतदाताओं महिला, पुरुष, बुजुर्ग और युवाओं से अपने पक्ष में समर्थन मांगा और कमल छाप में वोट देकर आशीर्वाद देने की अपील की।
अपने लगातार जनसंपर्क अभियान के दौरान आज बुधवार को भाजपा प्रत्याशी अल्का चंद्राकर डोर टू डोर जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत खल्लारी मंडल के ग्राम अरंड, बेलर, मोहंदी, हाड़ाबंद, नवागांव, ओंकारबंद, चुरकी, तरपोंगी, तेलीबांधा, और एमके बाहरा आज लोगों से जनसंपर्क करेंगी।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button