बस आज की रात है जिंदगी…कल हम कहां तुम कहां…?
जब खुलेंगे चुनावी बही खातें तो बेपर्दा हो जाएंगे कई रिश्ते नाते...??
मनोहर सिंह राजपूत(महासमुंद)
महासमुंद – बस आज की रात है जिंदगी…कल हम कहां तुम कहां…? फिल्म शान के एक मशहूर गीत के बोल, आज की तारीख के लिए एकदम सटीक बैठ रहा है। आज की रात के बाद कल जब एक नई सुबह होगी, तो उसके साथ ही महासमुंद जिले के चारों विधानसभा महासमुंद, खल्लारी, बसना और सरायपाली की तकदीर का लॉक खुलेगा। और कौन होगा 5 साल का शहंशाह…? यह पिक्चर कल दोपहर के बाद क्लियर हो जाएगा। दावे प्रति दावे, अनुमान, आंकलनों की रात आज आखिरी होगी। आज की रात तक सभी प्रत्याशी चुनाव जीत रहे होंगे, पर कल की सुबह ऐसा नहीं होगा, कल किसी एक की तकदीर का सितारा बुलंद होगा और वही मुकद्दर का सिकंदर कहलाएगा। आज की रात सभी नेता कार्यकर्ताओं के लिए एक ऐसे जश्न की रात है, जिसमें वह झूमकर गा रहे होंगे कि….
बस आज की रात है जिंदगी…कल हम कहां तुम कहां….यम्मा यम्मा यह खूबसूरत समां, बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां तुम कहां….
जब खुलेंगे चुनावी बही खातें तो बेपर्दा हो जाएंगे कई रिश्ते नाते…
कल 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम के बाद एक और दौर आरंभ होगा। जिसमें चुनावी बही खाते खुलेंगे और कई चुनावी सफेद पोश चेहरे एक बार फिर से बेपर्दा हो जाएंगे। विधानसभा चुनावों के इतिहास में इस बार का यह विधानसभा चुनाव अपने कई बातों, विषयों, तल्खियों को लेकर इतिहास में दर्ज रहेगा। और शायद यही वजह है कि, इसका असर चुनाव परिणाम के कुछ समय बाद दिखाई देगा। बताया जाता है कि, जिधर जीत होगी वहां के तो सारे बही खाता गांव के जमींदार की तरह जलाकर जश्न मना लिया जाएगा। पर जहां हार होगी वहां वजह, कारण में सबसे पहले बही खातों को खोला जाएगा और गच्चा कहां पर खाए हैं? उनसे हिसाब किताब तो तलब होगा ही, यही सोच-सोचकर कई लोगों की रातें काली हुई जा रही है। और अब तो कल की सुबह के बाद फिल्म शोले की तरह 18 रील, 20 रील और 21रील(राउंड) की फिल्म जो आरंभ होगी तो देखना है कि, वह किसके लिए ब्लॉकबस्टर साबित होगी? अब इसका पता तो कल ही चलेगा…फिहाल तो कल के भविष्य को लेकर कई लोग आज की रात सो नहीं पा रहे होंगे…कल तक के लिए हमारे साथ बने रहिए…क्योंकि शहर का यह छोरा आगे भी पिटता रहेगा ढिंढोरा…