छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

महासमुंद में विधायक योगेश्वर सिन्हा की आभार रैली, जगह-जगह हुआ विधायक का भव्य स्वागत, लड्डुओं से तौले गए MLA राजू

निकाला गया 15 किलोमीटर का रोड शो, विभिन्न संगठन एवं नागरिकों ने किया विधायक का स्वागत

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार को महासमुंद विधानसभा में 20 साल के बाद फतेह हासिल हुई है। 20 सालों के बाद मिली जीत के बाद महासमुंद के भाजपा में उत्साह का माहौल है। जीत के बाद आज पहली बार महासमुंद भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने महासमुंद में आभार रैली निकाली। महासमुंद की इस आभार रैली में जनता में उत्सव का माहौल देखा जा रहा है।

आभार रैली की शुरूआत ग्राम घोड़ारी से हुई, जो बेलसोंडा, साराडीह, खरोरा होते हुए महासमुंद शहर पहुंची। आभार रैली में 15 किलोमीटर का रोड शो आयोजित किया गया है। जिसमें आतिशबाजी, ढोल-ताशे, के साथ विधायक राजू सिन्हा का स्वागत किया जा रहा है। और गांव से लेकर शहर तक जगह-जगह आतिशी स्वागत के साथ विधायक को लड्डुओं से तौला जा रहा है।

Related Articles

शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में विभिन्न संगठनों और समाज के लोगों के साथ साथ व्यापारी एवं नागरिकों के द्वारा अपने नए विधायक का स्वागत किया जा रहा है। इस दौरान जनता का आशीर्वाद लेकर नवनिर्वाचित विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा जनता का आभार जता रहे है।

बता दें कि शहर में आयोजित इस आभार रैली का, रोड शो के बाद भाजपा के जिला कार्यालय में पहुंचकर समापन होगा।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button