महासमुंद के नवनिर्वाचित BJP विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा की नई पहल, क्षेत्र की जनता से भेंट-मुलाकात व जनदर्शन के माध्यम से हो रहे सीधे रूबरू, सुन रहे समस्या व मांग
अपने नए विधायक से रूबरू होने उमड़ रही क्षेत्र की जनता, रोजाना मिल रहे 50 से अधिक आवेदन, आवेदनों में सबसे अधिक मांग शामिल
महासमुंद। प्रदेश सहित महासमुंद में भी सत्ता परिवर्तन के बाद अब महासमुंद के नवनिर्वाचित भाजपा के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने नई पहल की शुरुआत की है। वह जनता से सीधे रुबरु होने के लिए रोजाना भेंट-मुलाकात व जनदर्शन आयोजित कर रहे। अपने विधायक कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या व मांगों को न केवल सुन रहे है। बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के भरोसे पर खरा उतरने व उनकी समस्याओं का निराकरण भी कर रहे है।
इसी कड़ी में आज विधायक को समस्या व मांग से संबंधित 50 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें आवास की मांग, सड़क निर्माण की मांग, कोडार डेम से रबी फसल के लिए सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने की मांग, मकान के जल जाने पर आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग, अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग, मुक्तिधाम बनवाने की मांग, बच्चों की शिक्षा के लिए हाई स्कूल बनाने की मांग, आंगनबाड़ी में गर्म भोजन की व्यवस्था कराने की मांग सहित कई शिकायतें भी शामिल है। इन शिकायतों और मांग में प्रमुख रूप से ग्राम कापा के सचिव के खिलाफ अनियमितता की शिकायत की गई है। ग्राम पंचायत भाव में ग्रामवासियों ने मुक्तिधाम बनवाने की मांग की है। ग्राम पंचायत चिंगरौद से बरोंडाबाजार तक सड़क निर्माण की मांग ग्रामवासियों के द्वारा की गई है।
ग्राम बरोंडाबाजार में बच्चों की शिक्षा के लिए हाई स्कूल निर्माण की मांग की गई है। ग्राम पंचायत बम्हनी के ग्राम वासियों ने गांव में अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसी तरह से ग्राम कोसमनाला में स्टॉप डेम निर्माण की मांग के साथ साथ रबी फसल के लिए कोडार से पानी छोड़ने की मांग की गई है। इसी तरह से ग्राम परसाडीह के ग्रामीणों ने भी नहर लाइन के माध्यम से कोडार से पानी रबी फसल के लिए छोड़ने की मांग की है। ग्राम पंचायत परसदा(ब) के भारत यादव ने मकान में आग लग जाने पर क्षतिपूर्ति के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की गई है। ग्राम पंचायत बिरकोनी के स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत भी प्राप्त हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ग्राम भोरिंग को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा के विरोध में, ग्राम भोरिंग के ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत भोरिंग को नगर पंचायत नहीं बनाने की मांग विधायक राजू सिन्हा से की है। इसी तरह से वार्ड क्रमांक 12 महासमुंद में आंगनबाड़ी में गर्म भोजन की व्यवस्था कराने की मांग वार्डवासियों के द्वारा की गई है। ग्राम पंचायत चोरभट्टी में आबादी भूमि के विक्रय पर रोक लगाने की मांग ग्रामवासियों के द्वारा की गई। इस तरह से जनदर्शन के माध्यम से कुल शिकायतों और मांग से संबंधित 50 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से कई आवेदनों का विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के द्वारा मौके पर ही निराकरण किया गया। तो वहीं कई आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर महासमुंद के नवनिर्वाचित विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि, जनता के मांग और शिकायतों को त्वरित निराकरण करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हम प्रतिबद्ध है। क्षेत्र की जनता की तकलीफ हमारी तकलीफ है। उनकी समस्या हमारी समस्या और उनकी मांग हमारी मांग है। उन्हें पूरा करना ही मेरा पहला उद्देश्य है। क्षेत्र की जनता को किसी तरह की तकलीफों का सामना करना ना पड़े और वह मुझसे सीधे रूबरू हो इसे देखते हुए ही यह भेंट मुलाकात व जनदर्शन रखा गया है। आने वाले दिनों में भी यह इसी तरह से जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र की जनता हमसे मिलकर अपनी बातें रख सके।