सरायपाली में वन विभाग की नर्सरी के पास नाले में मिला 40 लाख का 80किलो गांजा, 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महासमुंद – जिले के सरायपाली पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 2 तस्करों के पास से 40 लाख का गांजा जब्त किया है. आरोपियों के पास से गांजे का 80 पैकेट बरामद किया गया है. दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ग्राम खपरीडीह वन विभाग नर्सरी के पास नाली में ग्राम खपरीडीह का राधेश्याम कलेत और ग्राम कसलबा का अशोक सोना भारी मात्रा में गांजा छुपाकर रखे हैं और उसे इधर-उधर करने की तैयारी कर रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धरदबोचा.
पकड़े गए दोनों युवकों का नाम राधेश्याम कलेत निवासी खपरीडीह थाना सरायपाली जिला महासमुंद और अशोक सोना निवासी कसालवा थाना सरायपाली जिला महासमुंद है. पुलिस ने दोनों के पास से हरे रंग के प्लास्टिक पैकेट में 80 पैकेट अवैध गांजा जब्त किया है. गांजे की कुल कीमत 40 लाख आंकी जा रही है.