छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रतिदिन विशेषज्ञ सर्जन दे रहे सेवाएं, कल न्यूरो सर्जन डॉ सिद्धार्थ साहू रहेंगे मौजूद

ढिंढोरा(डेस्क) – महासमुंद जिले के बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम(मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल) चिकित्सा के क्षेत्र में अपने नए आयाम गढ़ रहा है। जिले के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से आए मरीजों को हर तरह की सुविधा और चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए सप्ताह के प्रत्येक दिन विशेषज्ञ एवं सर्जन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में कल मंगलवार 30 जनवरी को अग्रवाल नर्सिंग होम में प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर सिद्धार्थ साहू उपलब्ध रहेंगे, और अपनी सेवाएं देंगे। सुबह 10 बजे से ब्रेन और स्पाइन संबंधी सभी ऑपरेशन उनके द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा हेड इंजरी और ट्रॉमा, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन टीवी, पीडियाट्रिक न्यूरो, मिर्गी का दौरा, कमर दर्द, पेट दर्द, गर्दन दर्द, स्पाइनल फ्रैक्चर, माइग्रेन, मानसिक तनाव, लकवा या स्ट्रोक और दिमागी बुखार संबंधी बीमारियों का भी उपचार उनके द्वारा किया जाएगा। अग्रवाल नर्सिंग होम के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एनके अग्रवाल ने ठंड के मौसम में सर्जरी करवाने के फायदे भी बताएं।

Related Articles

उन्होंने कहा कि, सर्दियों में सर्जिकल निशान और घाव अधिक तेजी से ठीक होते हैं। दर्द का एहसास कम होता है। इन्फ्रेक्शन का खतरा कम रहता है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की सर्जरी ठंड के मौसम में करने पर तेजी से उसकी रिकवरी होती है। अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अग्रवाल ने जानकारी दी है कि हमारी टीम में सबसे अच्छे लैपटॉपस्कोपिक सर्जन उपलब्ध है जिनके द्वारा नार्मल डिलीवरी, सिजेरियन डिलीवरी, बच्चेदानी का ऑपरेशन, हर्निया का ऑपरेशन, पाइल्स, फिस्टुला ऑपरेशन, हाइड्रोसिल ऑपरेशन, पथरी ऑपरेशन, बच्चों के ऑपरेशन, हड्डी एवं ब्रेन व स्पाइन के समस्त ऑपरेशन, नाक कान एवं गला के सभी प्रकार के ऑपरेशन किये जाते है। उन्होंने बताया कि, अस्पताल में आयुष्मान कार्ड या राशन कार्ड और हेल्थ इंश्योरेंस से इलाज की सुविधा उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की समस्या के परामर्श एवं इलाज के लिए अस्पताल दूरभाष क्रमांक 84618-11000 व 77730-86100 में संपर्क कर जानकारी ले सकते है। सप्ताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं व एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button