सिंघोड़ा पुलिस की सफलता : 50 लाख कीमत के सोने की बिस्किट व ज्वेलरी और 19.50 लाख कैश के साथ 4 लोग हिरासत में, डीआरआई को सौंपा गया मामला
महासमुंद – जिले के सिंघोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एनएच-53 में रेहटीखोल चेकपोस्ट के पास लग्जरी कार स्कार्पियों से 50 लाख कीमत के सोने की बिस्किट व सोने के ज्वेलरी के साथ 19.50 लाख रुपये नगदी बरामद किया है। दरअसल सिंघोडा थाना क्षेत्र के अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (ओड़िसा बाॅर्डर) के पास लग्जरी कार में सोना रखकर परिवहन करते दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में प्लास्टिक थैला के अंदर 04 नग कच्चे सोने का बिस्किट मिला। दोनों संदेहियो की निशानदेही पर दो औऱ व्यक्तियों को जो बाइक में थे उन्हें घेराबंदी कर पुलिस ने हिरासत में लिया है। उक्त व्यक्तियों के पास थैला के अंदर नगदी रकम और सोने के आभूषण पाया गया। संदेहियों के पास रखे थैला का तलाशी लेने पर अंदर विभिन्न प्रकार के सोने के आभूषण एवं नगदी रकम 19 लाख 50 हजार रूपये जब्त किया गया । संदेहियों को सोने एवं नगदी रकम रखने के संबंध में धारा 91 जा0फौ का नोटिस देकर कागजात पेश करने कहा गया है। जिनके पास कोई वैध कागजात न होने पर धारा 102 के तहत जब्ती की कार्यवाही किया गया। और मामले की अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस ने मामले को डीआरआई को सौंप दिया है। महासमुंद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने इसकी जानकारी दी है।