खेलछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

पालिका प्रीमियर लीग 2024 : प्रेसिडेंट कप को लेकर महासमुंद में दिख रहा क्रिकेट का रोमांच, रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में दिख रहा खिलाड़ियों का उत्साह, विजेता टीम को मिलेगी एक लाख की नगद राशि

महासमुंद – मिशन क्लीन सिटी के तहत पूर्वी भारत जोन में महासमुंद नगर पालिका को स्वच्छता के क्षेत्र में पहला पुरस्कार मिलने के बाद…अब नगर पालिका के द्वारा शहर के वार्डों के बीच आपसी तालमेल व सामंजस्य निर्धारित करने के लिए…पालिका प्रीमियर लीग 2024, प्रेसिडेंट कप रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है….जिसमें शहर के 30 वार्डों के पार्षद अपनी-अपनी टीम के साथ इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं…इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पार्षदों ने मिलकर अपना एक-एक टीम वार्ड के युवाओं के साथ मिलकर बनाया है….जिसका उद्देश्य शहर की युवाओं को क्रिकेट के प्रति और खेल के प्रति प्रेरित करना है…नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने बताया कि, 13 फरवरी से इस प्रेसिडेंट कप का आयोजन किया जा रहा है…इसके विजेता खिलाड़ी को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा…वहीं उपविजेता खिलाड़ी को 51000 की राशि से पुरस्कार किया जाएगा….पालिका प्रीमियर लीग के इस रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है…शहर के युवाओं के साथ-साथ आम लोग भी इस रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है और क्रिकेट का लुफ्त उठा रहे हैं…प्रेसिडेंट कप के आयोजनकर्ता व महासमुंद नगर पालिका की अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने इस दौरान कहा कि, इस पालिका प्रीमियर लीग 2024 के माध्यम से शहर के युवाओं में क्रिकेट के प्रति व खेल के प्रति उत्साह जगाना है। वह खुद एक खिलाड़ी है इसलिए खेल भावनाओं को समझती है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से व खिलाड़ियों को एक मंच देने का प्रयास की है।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button