छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

बेलसोंडा सरपंच भामिनी पोखन चंद्राकर ने महासमुंद लोकसभा से BJP जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी को टिकट मिलने पर जताई खुशी, पंचों समेत बाबा भूतेश्वरनाथ का किया दर्शन, मांगा आशीर्वाद

महासमुंद लोकसभा की भाजपा सांसद प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के जीत के लिए मांगा आशीर्वाद

महासमुंद – भाजपा जिला कार्यकारिणी की सदस्य एवं ग्राम पंचायत बेलसोंडा की सरपंच भामिनी पोखन चन्द्राकर ने भाजपा की जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी को महासमुंद लोकसभा की टिकट मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनकी भारी मतों से विजयी होने की प्रार्थना करने के लिए अपने पंचों समेत भूतेश्वरनाथ महादेव दर्शन करने गई और बाबा से जीत का आशीर्वाद मांगा। श्रीमती चन्द्राकर ने बताया कि, उनकी भूतेश्वरनाथ भगवान की दर्शन करने की बहुत दिनों से इच्छा थी लेकिन अब भाजपा से श्रीमती रूपकुमारी चौधरी को टिकट मिलने की खुशी में यह इच्छा पूरी हो गई। उन्होंने बताया कि, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोकसभा तथा विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण के दूरगामी परिणाम को देखते हुए ही उचित फैसला लिया था।

IMG 20240303 WA0025

जिसे पूरा करने में क्षेत्र की भावी सांसद श्रीमती चौधरी कोई कसर नही छोड़ेंगी। श्रीमती चौधरी के सांसद बनने से क्षेत्र का विकास और भी तेज गति से होगा। और हम महिलाओं को भी महिला सांसद मिलने से एक नई ऊर्जा प्राप्त होगी। जिससे सम्पूर्ण समाज के साथ साथ पूरे देश में महिला शक्ति का एक नई शक्ति ज्योति के रूप मे प्रज्जवलित होती रहेगी। श्रीमती चन्द्राकर के साथ महिला पंच त्रिवेणी चन्द्राकर, ईशा धीवर, हेमा साहू, भारती ध्रुव, सक्रिय पंच प्रकाश साहू तथा बलराम चन्द्राकर दर्शन के समय मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button