छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

पूर्व संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने प्रदेश में भाजपा की महतारी वंदन योजना को बताया पूरी तरह से फेल, कहा- माताओं-बहनों से क्षमा मांगकर 3 माह की राशि एक साथ दें साय सरकार

महासमुंद। पूर्व संसदीय सचिव व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार की महतारी वंदन योजना पूरी तरह फेल साबित हो गई है। केंद्र की मोदी व प्रदेश की साय सरकार ने महतारी वंदन योजना की पहली किश्त नहीं डालकर प्रदेश की महिलाओं के विश्वास से खिलवाड़ किया है। श्री चंद्राकर ने कहा ​कि भाजपा ने बड़े तामझाम से 7 मार्च को प्रदेश के 70 लाख से अ​धिक महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना के तहत 1 हजार रूपए प्रथम किश्त के रूप में डालने का ढिंढोरा पिटा था, लेकिन अब प्रधानमंत्री को समय नहीं मिलने का बहाना बनाकर महिलाओं से विश्वासघात कर रही है। रा​शि मिलने की आस में प्रदेश की लाखों माताएं-बहनें उत्साहित थीं, लेकिन, प्रदेश सरकार ने उन्हें निराश कर दिया। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में प्रत्येक शादीशुदा महिलाओं को योजना का लाभ देने का वादा किया था। चाहे मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री या फिर कलेक्टर की पत्नी हो, सबको लाभ देने की बात कही थाी। लेकिन, योजना के क्रियान्वयन का समय आया तो कई क्राइटेरियों में बिंदु लगाकर अर्चन लगा दी, ताकि ज्यादा महिलाओं को लाभ न मिले। श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई सरकार के ढाई महीने बीत जाने के बावजूद ना वादे के अनुरूप छत्तीसगढ़ के किसानों को धान की कीमत 3100 रुपया प्रति क्विटंल की दर से एक मुश्त मिल पाया है। ना ही 500 रुपये में गैस सिलेंडर। भाजपा का सभी वादा अब जुमला हो चुका है। भाजपा की सरकार खुद की योजनाएं तो लागू नहीं कर पा रहीं, उल्टे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की राहत और सब्सिडी को षड़यंत्र पूर्वक बंद कर दिया। प्रदेश में 27 लाख से अधिक माताएं-बहनें गोठानों के माध्यम से आजीविका कमा रही थी, उन पर भी ग्रहण लगाने का काम, जनविरोधी विष्णुदेव साय सरकार ने किया। 

Related Articles

श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने आम जनता के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति के कीर्तिमान स्थापित किए हैं। भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के बैंक खातों करोड़ों रूपए वि​भिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदान किया। यही कारण है की अर्थव्यवस्था के तीनों सेक्टर कृषि, सेवा और उत्पादन में छत्तीसगढ़ का औसत कांग्रेस की सरकार के समय राष्ट्रीय औसत से बेहतर रहा। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था फिर से उल्टे पांव तेजी से भागने लगी है। भारी भरकम कर्ज लेने के बावजूद भी विष्णुदेव सरकार जनता से किए वायदे को पूरा करने में असफल रही है। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि प्रदेश के संसाधन भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ के माताओं-बहनों से क्षमा मांगते हुए तत्काल महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को पहली किस्त में जनवरी, फरवरी व मार्च तीन माह के तीन हजार रुपये की राशि का एकमुश्त भुगतान करना चाहिए।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button