स्कूटी से गांजे का परिवहन करते 2 तस्करों को पटेवा पुलिस ने किया गिरफ्तार, नारकोटिक्स एक्ट के तहत की गई कर्रवाई
NH 53 रोड बोड़रा पड़ाव के पास पकड़े गए आरोपी
मनोहर सिंह राजपूत(प्रधान संपादक)
महासमुंद – महासमुंद जिले के पटेवा पुलिस ने गांजे की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो उड़ीसा से स्कूटी के माध्यम से गांजे का परिवहन कर रहे थे। सूचना के आधार पर पटेवा थाना प्रभारी शशांक पौराणिक की टीम ने उन्हें नेशनल हाईवे 53 पर धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। पटेवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पटेवा क्षेत्रान्तर्गत वाहन चेकिंग के दौरान घटनास्थल NH 53 रोड बोड़रा पड़ाव में आरोपी नितेश तिवारी पिता बिरेन्द्र तिवारी उम्र 22 वर्ष साकिन लखना थाना लखना जिला नुआपाडा (ओडिसा) और धीरेन्द्र तिवारी पिता शारदा प्रसाद तिवारी उम्र 48 वर्ष साकिन लखना थाना लखना जिला नुआपाडा (ओडिसा) द्वारा
TVS Jupitor स्कूटी क्रमांक CG 06 HA 3038 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन करते पाये जाने से आरोपियो के संयुक्त कब्जे से 04 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 80,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन TVS जुपीटर स्कूटी क्रमांक CG 06 HA 3038 कीमती 75,000 रूपये जुमला कीमती 1,55,000 रूपये को जप्त कर NDPS एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपीगण के विरुद्ध थाना पटेवा में अपराध क्रमांक 42/2024 धारा 20(B) NDPS एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीगण को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।