छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

सोहम हॉस्पिटल महासमुंद द्वारा लगातार 102वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 200 से अधिक मरीजों ने लिया लाभ

सोहम हॉस्पिटल लभरा खुर्द महासमुंद में दिनांक 31 मार्च दिन रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निःशुल्क 200 से अधिक मरीजों का हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से इलाज किया गया। इस शिविर में डॉ.सोमी चंद्राकर के द्वारा नि:शुल्क सोनोग्राफी और महिलाओं का जांच किया गया। साथ ही डॉक्टर युगल चंद्राकर, उत्कर्ष वर्मा और सोहम हॉस्पिटल की टीम के द्वारा शिविर में आये मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें अन्य रोगों के मरीज जैसे, जोड़ो के दर्द, पेट संबंधी समस्याओं, पथरी, पेट में जलन गैस, चमड़ी के रोग, साइटिका, सर्वाइकल, दाद खाज खुजली इत्यादि बीमारियों का निःशुल्क परीक्षण एवं उचित मार्गदर्शन मरीजो को दिया गया। शिविर में महासमुंद जिले के हर तहसील जैसे बागबाहरा क्षेत्र के कई गांव, तुमगांव क्षेत्र पिथौरा क्षेत्र एवं आसपास के कई गांव के लोग लाभान्वित हुए। साथ ही अन्य गांव से मरीजो ने आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। जिसमें सोहम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर युगल चंद्राकर के मार्गदर्शन में यह नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं परीक्षण शिविर रखा गया। और समय-समय पर इस तरह के नि:शुल्क सेवा के कार्य सोहम परिवार के माध्यम से चलाए जाते हैं ।सामान्यतः महीने के प्रत्येक दूसरे रविवार को नि:शुल्क कैम्प लगाया जा रहा है।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button