छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

महासमुंद में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर जन चौपाल का हुआ आयोजन, मिले 14 आवेदन, कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों का समय पर निराकरण करने के दिए निर्देश

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)

महासमुंद: जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले जन चौपाल में आज नवपदस्थ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के लिए निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 14 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा।
आज जन चौपाल में आवेदकों ने जाति प्रमाण पत्र, नक्शा त्रुटि सुधार, अतिक्रमण हटाने तथा अन्य समस्याओं व मांगो को लेकर आवेदन सौंपे। इनमें ग्राम पतेरापाली की ममता प्रधान ने नक्शा त्रुटि सुधार के लिए, ग्राम मचेवा के संतोष शर्मा ने अतिक्रमण हटाने, बागबाहरा के संतराम ध्रुव ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने व ग्राम धरमपुरा के मदन लाल निषाद ने जाति प्रमाण पत्र में सुधार के लिए, ग्राम बेलडीह के भीखाराम ने विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर हटवाने तथा सरायपाली की दीप्ति विश्वास ने मोटर पम्प मरम्मत की राशि दिलवाने हेतु आवेदन सौंपे। इसके साथ ही जिला पेंशनर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कार्यालय के लिए स्थल उपलब्ध कराने हेतु आवेदन सौंपा। जन चौपाल में डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार खांडे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button