छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

राजपूत क्षत्रीय समाज उप समिति रायपुर दक्षिण की महिला मंडल द्वारा आयोजित किया गया तीज मिलन समारोह, गीत-संगीत और विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)
रायपुर। राजपूत क्षत्रीय समाज उप समिति रायपुर दक्षिण पंजीयन क्रमांक 1282-2024 की महिला मंडल के द्वारा महिलाओं के लिए तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। महिला मंडल की अध्यक्ष आरती राजपूत की अध्यक्षता में तीज मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। नया बस स्टैंड भाठागांव के सामने स्थित भगवान नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में रविवार की दोपहर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गा ठाकुर अमलीडीह पार्षद संध्या नानू ठाकुर, निवृत्ति परमार इंजीनियर नपा.नि और पार्षद ब्राम्हण पारा सरिता दुबे मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश और भगवान शंकर की पूजा-अर्चना-आरती के साथ शुरू हुआ। समाज की सभी महिलाएं लाल रंग की साड़ी में सोलह सिंगार के साथ में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में गीत-संगीत और डांस के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

जिसमें सोलह सिंगर के साथ पहले स्थान पर नमिता ठाकुर क्वीन बनी तो वहीं दूसरे स्थान में रश्मि ठाकुर और तीसरे स्थान में भारती केशरी रही। इसी तरह से नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम रश्मि ठाकुर, द्वितीय नमिता ठाकुर और तृतीय खुशबु ठाकुर रही। गेम्स में श्वेता ठाकुर विजेता रहीं तो पकवान प्रतियोगिता में कुमारी अपर्णा राजपूत ने बाजी मारी। अतिथियों के द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान महिला अध्यक्षा आरती राजपूत के द्वारा सभी महिला पदाधिकारियों को भी उनके अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया। साथी ही इस अवसर पर केक काट सेलिब्रेट भी किया गया। अंत में महिला सचिव रेणुका राजपूत ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मंडल से आरती राजपूत, रेणुका राजपूत, लता ठाकुर, तनुजा ठाकुर, सुधा ठाकुर, शीला ठाकुर, ममता राजपूत, कविता परमार, विभा ठाकुर, राधा ठाकुर उपस्थित रहीं।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button