छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग
ब्रेकिंग: टिकट नहीं मिलने से नाराज नगर पालिका महासमुंद की कांग्रेस अध्यक्ष राशि महिलांग ने की बगावत, अपने पति त्रिभुवन महिलांग के साथ भरा निर्दलीय नामांकन

महासमुंद – नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस में फुट
महासमुंद पालिका की कांग्रेस की मौजूदा अध्यक्ष ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर की बगावत
पालिका की वर्तमान अध्यक्ष राशि महिलांग और पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलाओं ने भरा अपना नामांकन
दोनों पति-पत्नी ने निर्दलीय रूप से भरा अपना नामांकन
निर्दलीय चुनाव लड़ने पर होगा कांग्रेस को बड़ा नुकसान
निर्दलीय चुनाव लड़ने पर बताया जनता का दबाव
कहा – पार्टी के टिकट वितरण को लेकर नहीं करूंगी टिप्पणी
जनता का दबाव इसलिए लड़ रही चुनाव