छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

पिथौरा नगर पंचायत में कांग्रेस से आत्मा राम यादव और भाजपा के देवसिंह निषाद के बीच सीधा मुकाबला, दोनों प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन था। पिथौरा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद और पार्षद पद के प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। हालांकि, अधिकतर प्रत्याशियों ने पहले से ही शुभ मुहूर्त देखकर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली थी। लेकिन आज भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। सैकड़ों समर्थकों के साथ, झंडों की लहर और गगनभेदी नारों के बीच दोनों दलों के उम्मीदवार आतिशबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान समर्थकों का उत्साह चरम पर था, और पूरा माहौल चुनावी रंग में रंगा हुआ नजर आया।पिथौरा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद और पार्षद पद के लिए भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। दोनों ही दलों ने नामांकन के अंतिम दिन अपने समर्थकों की संख्या और जोश के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है । की वे पिथौरा नगर पंचायत के लिए मजबूत दावेदार हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान दोनों पार्टी के विधायक ,वरिष्ठनेता , कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button