अपराधछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

बिग ब्रेकिंग: आरंग क्षेत्र के कुरूद-कुटेला, हरदीहडीह, कागदेही सहित कई गांवों में हो रहा रेत का अवैध भंडारण?, जानलेवा साबित हो रहे अवैध परिवहन कर रहे ओवर लोड रेत की गाड़ियां?, एक बार फिर समोदा के पास हाईवा ने बाइक सवार को कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया देर रात तक चक्काजाम

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)
रायपुर/आरंग – छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के साथ भंडारण को लेकर सख्त है। लेकिन सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे रेत माफिया अवैध भंडारण परिवहन सहित खनन को लगातार अंजाम दे रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण राजधानी रायपुर के आरंग ब्लॉक में देखा जा सकता है। जहां पर लगातार रेत माफिया आरंग क्षेत्र के रेत घाटों पर अवैध रेत खनन के साथ भंडारण और परिवहन को अंजाम दे रहे हैं। यही नहीं इन अवैध घाटों पर अवैध परिवहन और भंडारण कर रहे रेत माफियाओं के चलते लगातार क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। देखा जाए तो शाम 6:00 बजे के बाद लीगल रूप से रेत घाट में खनन और परिवहन बंद होने के बाद अवैध परिवहन का खेल रात भर जारी रहता है। नतीजा अवैध रूप से ओवरलोड रेत परिवहन कर रहे हाईवे और ट्रक के चलते सड़क दुर्घटनाएं लगातार क्षेत्र में बढ़ रही है। इसका ताजा मामला आरंग क्षेत्र के समोदा से सामने आया है, जहां पर एक बार फिर आज रेत से भरे हाईवा ने एक बाइक सवार युवक की जान ले ली है। जानकारी के अनुसार आरंग क्षेत्र के कुरूद-कुटेला, हरदीहडीह, कागदेही सहित कई गांवों में रेत का अवैध भंडारण? हो रहा है, कई ने अनुमति ली है तो कई ने अनुमति से ज्यादा क्षमता का भंडारण किया है। नतीजा लगातार धड़ल्ले से अवैध भंडारण-परिवहन का खेल जारी है, जो क्षेत्र में जानलेवा साबित हो रहे है। अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के चलते मंगलवार की रात समोदा के पास ग्राम कुरूद-कुटेला से रेत का अवैध परिवहन कर रहे हाईवा वाहन ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में लेते हुए कुचल दिया। हाईवा वाहन के चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक का नाम सियाराम साहू पिता जीवराखन साहू उम्र 45 साल निवासी ग्राम परसदा बताया जा रहा है। वही जिस वाहन से दुर्घटना हुई वह बेमेतरा पासिंग की हाईवा क्रमांक CG 25 L 2469 है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने समोदा के पास चक्काजाम कर दिया है। शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर कर रहे नारेबाजी की जा रही है। घटना करीब रात 7 बजे की है, घटना के बाद से रात 12 बजे तक खबर लिखे जाने तक लोगों का प्रदर्शन जारी था। शाम 06 बजे के बाद से रेत खनन पर प्रतिबंध है, प्रतिबंध के बाद भी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध रेत का कारोबार जारी है। लोगों के लगातार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी नाराजगी है। लोगों के आक्रोश और तनाव को बढ़ता देख मौके पर पहुंची आरंग पुलिस
लोगो को समझाने की कोशिश की लेकिन लोगों की नाराजगी नहीं रूकी जिसे देखते हुए आसपास के थानों से भी बल बुलाया गया है। आरंग थाना क्षेत्र की यह पूरी घटना है। मामले में आरंग पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button