छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने ली पद की शपथ, विधायक डॉ संपत अग्रवाल बोले-छाबड़ा के अनुभव से आयोग को मिलेगी नई दिशा

शपथ ग्रहण समारोह में सामाजिक समरसता का संदेश, विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने दिया समर्थन

रायपुर/बसना – छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी सभागार (मेडिकल कॉलेज परिसर) में पद की शपथ ली। समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल, विधायक धर्मलाल कौशिक, अन्य विधायकगण, आयोग मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें धार्मिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक अनुष्ठानों का पालन किया गया। इस अनुष्ठान के बाद अमरजीत छाबड़ा ने आयोग अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की, जिसके दौरान सभा में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने उत्साहपूर्वक उनका समर्थन किया।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने जताया विश्वास

विशिष्ट अतिथि बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने छाबड़ा को शुभकामनाएँ और उनकी नई जिम्मेदारियों के सफल निर्वहन की कामना करते हुए कहा कि “उनका नेतृत्व अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उनकी नियुक्ति प्रदेश की सामाजिक समरसता को और सशक्त करेगी।”

1001168166

उन्होंने यह भी कहा कि साय सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रयासरत है और नए अध्यक्ष के मार्गदर्शन में अल्पसंख्यक समुदाय को नए अवसर मिलेंगे। विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि साय सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान हेतु नई योजनाओं पर कार्य कर रही है और अमरजीत छाबड़ा के अनुभव से आयोग को नई दिशा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button